नई दिल्ली: ट्विटर इंडिया ने राहुल गांधी के अकाउंट को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है और साथ ही मुंबई में कांग्रेस सरकार के अधिकारी के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक कर दिया है। इस पर मुंबई कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सपरा ने कहा है कि वे ट्विटर इंडिया को इस मामले पर चिट्ठी लिखेंगे। बताया जा रहा है कि ट्विटर द्वारा यह कार्रवाई नियमों के उल्लंघन को लेकर की गई है। बुधवार को कांग्रेस ने यह दावा किया था कि रणदीप सुरजेवाला के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के पांच वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट को कंपनी ने सस्पेंड कर दिया है। जसके अब राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी तौर पर हटा दिया गया है।
बता दें कि इस मामले के बाद से राजनीति तेज हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी के मुताबिक जिन लोगों के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड किया है उनमें AICC के महासचिव अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, महिला कांग्रेस अध्य सुष्मिता देव के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। बता दें राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर बीते दिनों रेप और हत्या की शिकार हुई 9 साल की बच्ची को लेकर कुछ तस्वीरों को साझा की गई थी। इसपर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण ने राहुल गांधी के ट्वीट पर संज्ञान लिया और ट्विटर को इस मामले में एक्शन लेने को कहा। राष्ट्रीय बाल अधिकारी संरक्षण ने इसे पीड़िता के निजता का उल्लंघन बताया था। कांग्रेस ने यह जानकारी फेसबुक पर दी। साथ ही कांग्रेस ने लिखा है कि जब हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया, हम तब नहीं डरे तो अब ट्विटर अकाउंट बंद करने से क्या ख़ाक डरेंगे। हम कांग्रेस हैं, जनता का संदेश है, हम लड़ेंगे, लड़ते रहेंगे।