Samachar Nagari(Mumbai): T.V से शुरुआत करके बॉलीवुड तक अपनी पकर जमा चुकीं एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने अंदाज के चलते हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. टीवी जगत की संस्कारी बहू रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं. और उनका यह बोल्ड अवतार सोशल मीडिया पर बखूबी देखने को मिलता रहता है(Hina Khan Bold Pictures). इन दिनों हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) के साथ मालदीव्स (Maldives) में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की फोटोज भी शेयर की हैं. और फोटोज शेयर करने के साथ ही ट्रोल्स के निशाने चढ़ गई.
Image Credit- @hinainstagram
हिना खान(Hina Khan) का यह अंदाज जहां उनके कुछ फैंस को पसंद आ रहा है तो कुछ को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा.
Image Credit- @hinainstagram
हिना खान की इस फोटो पर कमेंट करते हुए यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कई यूजर उन्हें ‘मुसलमान’ होने का हवाला देते हुए ऐसे कपड़े ना पहनने की सलाह दे रहे हैं
Image Credit- @hinainstagram
एक ने हिना की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘क्या तुम्हें शर्म नहीं आती.’ दूसरे ने कहा- ‘ये है हमारी अक्षरा बहु’
Image Credit- @hinainstagram
लेकिन Hina Khan को इन सबों से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि, हिना अक्सर अपने ड्रेसिंग को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. हाल ही में उन्हें एक instagram reels के लिए भी ट्रोल किया गया था.