देश में Corona जितनी रफ़्तार से बढ़ रहा था. अब Corona Vaccine की रफ्तार भी देश में हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. मंगलवार को बेंगलुरु में 103 साल की बुजुर्ग महिला जे कमलेश्वरी (J kamleshwri) को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. अब तक के Vaccinations के अनुसार, देश में जे कमलेश्वरी(J Kamleshwri) कोविड-19 वैक्सीन लेने वालों में से सबसे ज्यादा उम्र की महिला बन चुकी हैं.
वह साउथ इंडिया की रहने वाली है. बेंगलुरु के अपोलो हॉस्पिटल के हवाले से ANI ने यह रिपोर्ट दी.वहीं उत्तर प्रदेश को नोएडा में भी 103 साल के एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. नोएडा में महाबीर प्रसाद माहेश्वरी (Mahabir Prasad Maheshwari ) के साथ परिवार के सात अन्य वरिष्ठ नागरिकों भी टीकाकरण कराने शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचे हैं.
विश्व में अमेरिका सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज करने वाला देश था. वही दूसरी नंबर पर भारत आता था. लेकिन अब भारत में कुल 2.40 करोड़ लोगों को Corona Vaccine दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा देश में अब तक 2 करोड़ 40 लाख 37 हजार 644 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.