नई दिल्ली: Realme की सब्सिडियरी Dizo की पहली स्मार्टवॉच Realme Dizo Watch को सोमवार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गया है। इस स्मार्टवॉच मे बहुत सारे खास फीचर्स दिए गए है जैसे हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर आदि। भारतीय बाजार मे इसकी कीमत 3,499 रुपये रखी गई है इसी के साथ इस स्मार्टवॉच की टक्कर Noise Colorfit Nav, and Amazfit Bip U से होगी।
Realme Dizo Watch specifications
Realme Dizo Watch मे आपको 600 nits ब्राइटनैस और 323ppi पिक्सल डेंसीटी के साथ 1.4-इंच का TFT डिसप्ले मिलेगा। स्मार्टवॉच मे हार्ट-रेट मॉनिटरिंग के लिए PPG सेंसर मिलेगा इसी के साथ ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर दिया गया है जिससे SpO2 लेवल मापा जा सकता है।
Dizo वॉच मे 90 स्पोर्स मोड्स दिए गए जिसमे चलना, दौड़ना, साइक्लिंग, योगा, क्रिकेट जैसी गतिविधियाँ शामिल है इसी के साथ आपको बता दें की यह स्मार्टवॉच साप्ताहिक और रोज़ के आधार पर कैलोरी कनसम्पशन और एक्सरसाइज के समय का रिकॉर्ड रखेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमे आपको ब्लयुटूथ v5.0 का सपोर्ट मिलेगा और यह Android और iOS से कमपटैबिलीटी रखती है । बात करें बैटरी की तो Dizo वॉच मे 315mAh की बैटरी दी गई है जो की लो-पावर कनसंपशन चिप से संचालित है और एक चार्ज में 12 दिन का बैटरी बैकअप देगी।