गर्मी का मौसम शुरू होता नहीं है कि लोगों के घरों में कूलर और AC लगने लग जाते है। लेकिन वहीं एक ओर देखा गया है कि AC हर किसी के घर में नहीं होता है, पर हर घर में कूलर जरूर पाया जाता है। यंहा लोग सर्दियों में कूलर को पैक कर रख देते हैं और फिर गर्मी वापस आने पर इसे यूज करने के लिए बाहर निकाल लेते हैं। परंतु कई बार ऐसा होता है कि सर्दी के बाद गर्मी में कूलर बाहर निकालने पर आपका कूलर वो ठंडी हवा देना बंद कर देता है, जो नए रहने पर देता था।

लेकिन हम कई बार इसपर ध्यान नहीं देते है और अपने कूलर को यूँही यूज करते रहते है पर आपको पता होना चाहिए कि कूलर हवा दे या न दे, उस समय वह बिजली की खपत करता ही है। यंहा आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि जब बिजली की खपत हो ही रही है तो ऐसे में ये ही समझदारी है कि कूलर से बढ़िया हवा ही लें। इस गर्मी अगर आपका कूलर भी अच्छी हवा नहीं दे रहा है तो आपको परेशान होने कि कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आपका कूलर सिर्फ मरम्मत यानी मेंटेंस मांग रहा है। साथ ही इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएँगे जिन्हें फॉलो करते ही आप अपने कूलर को ऐसा बना सकते हैं कि वो आपको ठंडी हवा देने लगेगा। तो आइये जानते है घर बैठे अपने कूलर को मैंटेन और उसे एकदम नया बनाने के टिप्स के बारे में।

must read:-इस गर्मी घर में लें शिमला वाला मजा! Cooler-AC का बिल आपके पॉकेट खर्च से भी कम

करते रहें कूलर की सफाई

हम सब जानते है कि कूलर का पंखा हवा का दाब जनरेट करते हुए बाहर की तरफ गर्म हवा को फेंकता है, जिससे हम्हें ठंडी हवा मिलती है। इसीलिए आपने देखा होगा कि कई बार पानी की हल्की ठंडी बूंदे बाहर की तरफ भी आती है। क्या आपने कभी गौर किया है कि कूलर में लगे पंखे का ब्लेड आगे की ओर से थोड़ा नुकीला और हल्का मुड़ा हुआ क्यों होता है। अगर नहीं, तो आपको बता दें, कूलर में लगे हुए पंखे के इस नुकीले और मुड़े हुए पार्ट पर अगर धूल-मिट्टी की परत जम जाती है, तो कूलर का पंखा ठीक से काम करना बंद कर देता है। इस कारण आपका कूलर ठीक से हवा नहीं दे पाता है। इसीलिए ऐसे में बढ़िया हवा के लिए आपको हफ्ते में दो से तीन अपने कूलर में लगे इस ब्लेड की सफाई करते रहना चाहिए।

कूलर के कंडेनसर की जांच करें

आपको बता दें, आपके कूलर के पंखे में लगा हुआ कंडेनसर भी आपके कूलर के पंखे की स्पीड को ज्यादा स्पीड में बरकरार रखने का काम करती है। आगे जैसे कूलर में पानी भरकर ही चलाया जाता है, तो ये देखा गया है कि कई बार कंडेनसर पर जब बार-बार पानी पड़ता है तो उसके वजह से कंडेनसर ख़राब हो जाता है, जिससे कूलर के पंखे की स्पीड धीरे-धीरे स्लो हो जाती है। इसीलिए गर्मी में कूलर लगाने से पहले अक्सर ऐसे में जांच कर लें कि कूलर का कंडेनसर ठीक है या नहीं। इसके अलावा, अगर आपके कूलर की घांस ज्यादा पुरानी हो चुकी है तो आप इसे भी नए घांस से बदल दें क्योंकि इससे आपको ठंडी और फ्रेश हवा मिलती है।

LATEST POSTS:-