आज के समय में किसी भी चीज को स्मार्ट तरीकों से बनाया जा रहा है। ठीक वैसे ही आपने भी टेक कि दुनिया में स्मार्टफोन सुना होगा, स्मार्ट TV सुना होगा यंहा तक कि स्मार्ट स्पीकर भी सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी तकिए को यानी स्मार्ट पिलो के बारे में सुना है? जी हां, हम बात कर रहे है एक तकिए के बारे में जिसको हम अक्सर सोते वक़्त यूज करते है।
हमारी जानकारी के मुताबिक, Xiaomi ने अभी पिछले साल के सितंबर महीने में एक स्मार्ट तकिए को लॉन्च किया था। हालांकि, इस स्मार्ट तकिए को ग्लोबल मार्केट में पेश न करके सिर्फ चीनी मार्केट में ही लॉन्च किया गया था। लेकिन, तकिए के गजब फीचर्स ने लोगों को हिला कर रख दिया है। तो आइये अब जानते है कि आखिर क्या फीचर्स है इस स्मार्टफोन तकिए के, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर इस स्मार्टफोन तकिए के कमाल वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी के दिए गए जानकारी के अनुसार, यह तकिया आपके शरीर की गति, खर्राटों, दिल की धड़कन और सांस को सटीक तरीके से रेट करता है। अब आगे बढ़ते हुए और जानते है इस बेहतरीन तकिए के फीचर्स और कीमत के बारे में।
must read:-झक्कास डील! Xiaomi 11i स्मार्टफोन पर 20 हजार रुपए का भारी डिस्काउंट, जानिए कंहा मिलेगा…
जानते है Xiaomi MIJIA पिलो के फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये लॉन्च हुआ नया Xiaomi स्मार्ट तकिया हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए AI एल्गोरिदम का यूज करता है। जिसका मतलब है कि ये तकिया आपके नींद में किसी भी तरह की रुकावट पैदा नहीं करता है। इतना ही नहीं, ऐसा कंपनी ने कहा है कि यह स्मार्ट तकिया आप यूजर्स के नींद का स्टेटस और गहरी नींद के बारे में सभी जरूरी इन्फॉर्मेशन देता है, जिसमें ये आपके नींद का स्कोर भी बताता है।
इस तकिए को इसीलिए भी स्मार्ट पिलो बोला गया है क्योंकि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे इस तकिए को अन्य दूसरे स्मार्ट डिवाइस से आराम से कनेक्ट किया जा सकता है। साथ ही Xiaomi कंपनी इस तकिए के लिए स्लीप साइकल की गारंटी भी देती है। अब आपको बता दें कि आप अगर इस तकिए को यूज करना चाहते हो तो पहले आपको इस तकिए को चार्ज करना होगा, जिसके लिए इस तकिए में 4 AAA बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज हो जाने के बाद 60 दिनों तक पावर देती है।
यंहा है Xiaomi MIJIA Smart Pillow की कीमत
आप यूजर्स को इस बेचैन वाली दुनिया में चैन की नींद देने वाला, इस स्मार्ट तकिए की कीमत 299 युआन है यानी भारत के मूल्य में करीब 3,434 रुपये है। हालांकि, आप ग्राहकों को इस स्मार्ट तकिए का आनंद लेने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्योंकि ये स्मार्ट पिलो चीनी मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन ग्लोबल लेवल पर कब उपलब्ध किया जाएगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। वंही एक तरफ Xiaomi कंपनी का दावा है कि ये स्मार्ट तकिया पैसा वसूल चीज है क्योंकि MIJIA स्मार्ट पिलो मांसपेशियों को आराम देता है और साथ ही यूजर्स को एक सुकून भरी नींद भी देता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये स्मार्ट तकिया मजबूत एंटीबैक्टीरियल प्रोटेक्शन के साथ मिलता है, जिससे इसके बाहरी हिस्से नरम होने के साथ-साथ स्कीन के लिए भी लाभदायक होते है।
LATEST POSTS:-
- Special Note: अगर आपके पास हैं 50 रुपये के ये स्पेशल नोट, तो बन सकते हैं करोड़पति
- Video: खेसारी लाल यादव ने रानी चटर्जी को गलत जगह पर चुम लिया, फिर हो गया यह
- इतना बड़ा ऑफर! 30,000 से भी कम में बिक रहा Split AC, 12,000 तक की मस्त बचत
- Honor 70 Lite 5G स्मार्टफोन 50 MP कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, दाम व फीचर्स…
- PM Kisan वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब किसानों के खाते में एक साथ आएगी!