जैसा हम सब जानते हैं कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को फेसबुक और ट्विटर ने उनके अकाउंट पर लगे बैन को हटाया था, ठीक इसी तरह इस बार भी ट्रंप के YouTube अकाउंट पर लगे बैन को अब YouTube ने भी हटा दिया है। आगे बता दें, जब फेसबुक पर ट्रंप की वापसी हुई थी तो उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अकाउंट्स से पहला पोस्ट आई एम बैक किया था। यंहा आपको याद दिला दें कि साल 2021 के जनवरी महीने में कैपिटल हिल दंगे के बाद ट्रंप के भड़काऊ भाषण को लेकर सभी सोशल मीडिया कंपनियों ने उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया था।
ये भी पढ़ें: Facbook डिलीट करेंगी सारे गलत सुचना वाले पोस्ट, फेसबुक का बड़ा घोषणा
री-स्टोर पर जाने ट्रंप ने क्या कहा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Meta ने ट्रंप के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी री-स्टोर कर दिया है। वंही एक तरफ ट्रंप के YouTube चैनल को री-स्टोर करने के एक्शन पर यूट्यूब ने ट्वीट करके कहा, “चुनाव से पहले वोटर को प्रथम राष्ट्रीय आवेदक से समान रूप से सुनने के मौके को नियंत्रित करते हुए, हमने वास्तविक दुनिया की हिंसा के निरंतर जोखिम का ध्यानपूर्वक मूल्यन किया है।”
जानिए क्यों हुआ था ट्रंप का अकाउंट बैन?
YouTube ने ट्रंप के अकाउंट को बैन करने वाले बात पर ब्यान दिया है कि ट्रंप द्वारा YouTube पॉलिसी का उल्लंघन किया गया था, जिस कारण ट्रंप के अकाउंट को YouTube ने बैन किया था। आपको बता दें कि आज के समय में सोशल मीडिया आसानी से वोटरों के पास पहुंचने का सबसे बड़ा साधन हो चुका है और अबकी बार ट्रंप भी 2024 के चुनाव में हिस्सा लेने वाले हैं। वंही अगर उनके फॉलोअर्स कि बात करें तो यूट्यूब पर ट्रंप के 2.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि फेसबुक पर 34 मिलियन और वंही इंस्टाग्राम पर पूरे 23 मिलियन फॉलोअर्स है। इतना ही नहीं, बता दें ट्रंप के खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यानी Truth पर 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
आगे आपको बताते चलें कि ट्रंप के जब सभी सोशल मीडिया अकाउंट को री-स्टोर किया गया तो ट्रंप ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 12-सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसका कैप्शन काफी मजेदार है कि “मैं वापस आ गया हूं”। ऐसा लग रहा है कि ये वीडियो, 2016 के चुनाव जीतने के बाद उनका विजय भाषण हो। साथ ही इस वीडियो में ट्रंप ने 2024 के चुनाव के लिए अपने मिशन को भी डालने की कोशिश की है। बता दें, इस फेसबुक वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप ने अपना फेमस “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” का नारा डाला है, जो उनके आखिरी कामयाबी राष्ट्रपति अभियान के समय के दौरान लोकप्रिय हुआ था।
LATEST POSTS:-
- 200MP कैमरे वाले सस्ते Infinix स्मार्टफोन को देख लड़कियां बोली, क्या बवाल चीज़ है!
- Special Note: अगर आपके पास हैं 50 रुपये के ये स्पेशल नोट, तो बन सकते हैं करोड़पति
- Video: खेसारी लाल यादव ने रानी चटर्जी को गलत जगह पर चुम लिया, फिर हो गया यह
- इतना बड़ा ऑफर! 30,000 से भी कम में बिक रहा Split AC, 12,000 तक की मस्त बचत
- Honor 70 Lite 5G स्मार्टफोन 50 MP कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, दाम व फीचर्स…