इस भीषण और चिलचिलाती गर्मियों में शिमला जैसी ठंडी हवा का मजा किसे नहीं चाहिए होगा। इस गर्मी में हर कोई ठंडा-ठंडा, कूल-कुल रहना चाहता है। मगर इस समय की महंगाई को देखते हुए, अगर आप अभी लोग AC पर पैसा नहीं लगाना चाहते हैं या AC खरीदने में सक्षम नहीं है तो आपको परेशान होने कि कोई जरूरत नहीं है।
आज के इस खबर में हम आपके लिए आपके बजट के अंदर आने वाले मात्र करीब 10 हजार रुपए तक के AC के बारे में बात करेंगे। जी हाँ, ये डिवाइस आपको एक स्मार्टफोन की कीमत में AC वाला मजा देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, Symphony Touch 55 एक तरह का पर्सनल एयर कूलर है जो 55 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलता है। ये वही AC है, जिसकी ठंडी हवा मिलते ही आपको गर्मियों में भी शिमला जैसी ठंडी हवा का आनंद मिलेगा। आगे बढ़ते है बिना किसी देरी के और चलते है इस Portable AC की तरफ।
must read:-मोबाइल की कीमत में खरीदें दीवार में टंगने वाला Cooler, भूल जाएंगे AC, रूम बना देगा शिमला
जानते है Symphony Touch 55 AC की खासियत
यह एयर कूलर 30 स्क्वार मीटर तक के दायरे में एकदम अच्छे से काम कर सकता है। बता दें, इसमें आप ग्राहकों को i-Pure टेक्नोलॉजी दी गई है, जो हवा से गंदी बदबू और एयर पॉल्यूशन को दूर करती है। साथ ही इस AC में ड्यूरा पंप भी दिया गया है और साथ में एस्पेन पैड्स को भी दिए गए हैं, जो एक कमरे को एक बराबर वाले एरिया में हवा को फैलाती हैं।
Symphony Touch 55 AC पावर सेविंग परफॉर्मेंस के साथ मिलता है। Symphony कंपनी का दावा है कि यह AC 185 W के बिजली की खपत करता है। इस AC को आप इन्वर्टर पर भी चला सकते है। अगर इसके कैपेसिटी को देखें तो ये AC 55 लीटर के वॉटर टैंक के साथ मिलता है, जो लंबे समय के लिए कूलिंग करता है। इतना ही नहीं, इस AC में हाई-स्पीड डबल ब्लोअर भी दिया गया है जो काफी बढ़िया हवा का एयरफ्लो करता है।
कितने का है Symphony Touch 55 Personal Air Cooler?
Symphony Touch 55 Personal Air Cooler का प्राइस 13,999 रुपये है, लेकिन वंही इसे आपको डिस्काउंट के साथ सिर्फ 10,999 रुपये में मिल जाएगा। यह AC 4 साइड एस्पेन पैड्स के साथ आता है। इसे खरीदने में आपको ये फायदा होगा कि इस Portable AC को आराम से EMI पर भी घर ला सकते हैं, जिसके लिए आपको हर महीने केवल 526 रुपये ही जमा करने होंगे।
LATEST POSTS:-
- 200MP कैमरे वाले सस्ते Infinix स्मार्टफोन को देख लड़कियां बोली, क्या बवाल चीज़ है!
- Special Note: अगर आपके पास हैं 50 रुपये के ये स्पेशल नोट, तो बन सकते हैं करोड़पति
- Video: खेसारी लाल यादव ने रानी चटर्जी को गलत जगह पर चुम लिया, फिर हो गया यह
- इतना बड़ा ऑफर! 30,000 से भी कम में बिक रहा Split AC, 12,000 तक की मस्त बचत
- Honor 70 Lite 5G स्मार्टफोन 50 MP कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, दाम व फीचर्स…