अब नहीं भूल पाएंगे किसी का बर्थडे! WhatsApp दे रहा सबसे पापुलर फीचर…

WhatsApp लगातार अपने यूजर्स से फीडबैक लेता ही रहता है, जिससे वो अपने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में कई सुधार कर सके। ऐसे में ही अब यूजर्स एक ऐसे फीचर की लंबे समय से डिमांड कर रहे थे, जिसे आखिरकार WhatsApp की तरफ से पेश किया जा रहा है। हालांकि, अभी ये नया फीचर बीटा टेस्टिंग प्रोसेस में है। लेकिन, आपको बता दें कि ऐसी उम्मीद कि जा रही है कि अब जल्द ही WhatsApp कॉन्टैक्ट एडिट फीचर को आप सबके समक्ष पेश किया जा सकता है। हालांकि, अगर आप अभी इस फीचर को यूज करते हैं तो ये फीचर अभी आपके काम नहीं आएगा क्योंकि ये फीचर अब से जो आप नंबर सेव करेंगे उसके साथ ही पेश होगा। तो आइये और जानते हैं इस फीचर के बार में डिटेल के साथ।

must read:-भारत में लॉन्च करने के लिए Google ने अपने Pixel 7a को देशी स्टाइल में किया…!

अब नहीं भुला पाएंगे किसी का बर्थडे

अक्सर लोग आए दिन अपने किसी न किसी करीबी का बर्थडे भूल जाते हैं। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि WhatsApp अब इस समस्या को हमेशा के लिए ही खत्म करने जा रहा है। आपकी अधिक जानकारी के लिए बताते चलें कि WhatsApp की तरफ से WhatsApp ऐप में ही एक एडिट फीचर दिया जा रहा है। जी हाँ, जिसका मतलब है कि अब यूजर्स बिना WhatsApp को छेड़े ही कॉन्टैक्ट में बदलाव कर पाएंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp के इस नए फीचर को शुरुआत में पहले Android यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया जाएगा। अब इस फीचर की हेल्प से आप यूजर्स आराम से अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट को उनके बर्थडे से लिंक कर सकते हैं, जिसके बाद आपको खुद-ब-खुद उस दिन नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

जल्द ही सबके लिए रोलआउट होगा ये नया फीचर

आपकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए बताते चलें कि WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp Android बीटा (Beta) अपने यूजर्स के लिए अब एक नया UI कॉन्टैक्ट भी देगा। इसके साथ ही कुछ यूजर्स जैसे कि 2.23.8.2, 2.23.8.4, 2.23.8.5 और साथ में 2.23.8.6 यूजर्स के लिए ये एक नया फीचर रोलआउट हुआ है, जिसे अब जल्द ही बाकी के यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जा सकता है।

LATEST POSTS:-

मीडिया के क्षेत्र में दीपशिखा सिंह को करीब 2 साल से ज्यादे का अनुभव प्राप्त है। इन्होने रियल स्टेट के कंटेंट राइटर के रूप में करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल डिजिटल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम किया। इसके बाद कई सारे न्यूज़ पोर्टल पर बतौर फ्रीलांसर काम किया। अब समाचार नगरी में अपनी सेवा दे रही हैं। यहां (टेक खबरें, मोबाइल, लैपटॉप/पीसी, मोबाइल ऐप्स, रिव्यू, गेम्स) की खबरों पर काम कर रही हैं। दीपशिखा का मकसद लोगों तक बेहतरीन हिंदी स्टोरी पहुंचाना है।