Whatsapp Features: आज का समय सोशल मीडिया का है हर एक व्यक्ति आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करता हुआ बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा कई ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स है जोकि बहुत ज्यादा फेमस है जिनमें व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक आते हैं इनकी मालिकाना कंपनी Meta अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए अपडेट्स लेकर आती रहती है।

Razor Pe और Pay U से मिलाया हाथ


हाल ही में Meta ने Whatsapp पर कई फीचर्स को अपडेट किया है जो की यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं Whatsapp पर नए-नए फीचर्स आने की वजह से लोग का व्हाट्सएप इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है, खबरें ऐसी भी आ रही है कि व्हाट्सप्प यूजर्स अपने Whatsapp से ही क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड यूपीआई और दूसरे जरिए से पेमेंट की सुविधा कर सकेंगे इसके लिए कंपनी ने रेजर पर और Pay U से हाथ मिलाया है।

Whatsapp की इस डील से अब व्हाट्सएप यूजर चैट के जरिए शॉपिंग आसानी से कर सकेंगे इसके साथ ही अपने आइटम्स क्यों ऐड करके, डेबिट कार्ड या फिर यूपीआई या फिर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे।

फ्लो सर्विस की इंट्रोड्यूस


जानकारी के लिए बता दें कि Whatsapp में पेमेंट के अलावा फ्लो की सर्विस भी यूजर्स के लिए पेश की है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स ट्रेन की सीट चुन सकते हैं, अपना फूड ऑर्डर कर सकते हैं और चैट विंडो को छोड़े बिना ही अपॉइंटमेंट बुक करने की सर्विस भी ले सकते हैं।


मिली जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ हफ्तों में व्हाट्सएप पर फ्लो सर्विस शुरू हो जाएगी, इसके साथ ही मेटा ने व्हाट्सएप पर अलग-अलग बिजनेस के लिए वेरीफाइड को भी शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़: WhatsApp Features : WhatsApp के इस फीचर को करें डिसेबल, फोन की गैलरी में नहीं जाएंगी ऐसी वैसी फोटो!


Meta ने कहा है कि नई सुविधा शुरू होने के बाद कस्‍टमर और बिजनेसेस दोनों को ही फायदा होगा। इस प्‍लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल कॉमर्स सॉल्‍यूशंस के तौर पर किया जा सकेगा।

अभी दुनियाभर में वॉट्सऐप बिजनेस प्‍लेटफॉर्म पर करीब 20 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं, जिनकी संख्‍या बढ़ेगी और भारत में भी खरीदारी के लिए इस ऐप के इस्‍तेमाल को बढ़ावा मिलेगा। आगे कहा कि फिलहाल इस पर यूजर्स से सीधे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।

LATEST NEWS:

सपना पिछले 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। मूल रूप से सपना दिल्ली की रहने वाली हैं। सपना इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ साथ डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखती हैं फिलहाल समाचार नगरी...