Smartphones: जब से दिग्गज कंपनी एप्पल ने अपने iphone 15 की सीरीज को मार्केट में लॉन्च किया है। तब से इलेक्ट्रॉनिक बाजार में अफरा तफरी मच गई है। कहने का मतलब यह है कि iphone 15 मार्केट में आने के बाद सभी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां अपने-अपने स्मार्टफोंस को मार्केट में जल्दी-जल्दी पेश करने लगी हैं।
Vivo हो Oneplus हो Samsung हो Realme हो Nokia हो Oppo हो या फिर techno, सभी स्मार्टफोन कंपनियां मार्केट में अपने नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं और दावा कर रही है कि उनके फोन के फीचर लुक्स और प्राइस आदर किसी और फोन में नहीं मिलेंगे।

जब से iphone 15 की सीरीज मार्केट में लांच हुई है ज्यादातर ग्राहकों का ध्यान iphone की तरफ चला गया है। कोई iphone 15 की सीरीज में से ही iphone खरीद रहा है , तो कोई iphone 14 या 14 प्रो मैक्स को अपने घर लेकर जा रहा है। इन सब में बाकि एंड्रॉयड कंपनियों को अपने हैंडसेट को मार्केट में बेचना थोड़ा सा मुश्किल हो गया है।
हालांकि मार्केट में अभी भी कई ऐसे ग्राहक है जिनका बजट इतना नहीं है, कि वह iphone 15 की सीरीज या फिर अन्य किसी iphone को अपने घर ले जाएं। वह अभी भी एक ऐसे स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। जिनके फीचर्स लाजवाब हो साथ ही कीमत उनकी जेब में फिट आती हो। अगर आप भी लंबे समय से एक अच्छे स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आज आपके लिए है।
जानकारी के लिए बता दें कि वो कंपनी अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Vivo Y15s को सिंगापुर लॉन्च किया था। बता दें कि Y17s को Vivo Y15s का सक्सेसर वेरिएंट माना जा रहा है जिसे सिंगापुर में कंपनी ने साल 2021 में लॉन्च किया था
ये भी पढ़े:अब भारत में दौड़ेगी Honda Livo 2023, Hero की इस बाइक को देगी टक्कर
जल्द भारत में लॉन्च होगा Vivo V29 5G और V29 5G Pro
अब Vivo कंपनी Vivo V29 5G और V29 5G Pro फोंस को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी की तरफ से भारत में Vivo T2 Pro 5G लॉन्च करने की तारीखों का एलान कर दिया गया है।
Vivo V29 5G की कीमत और कलर
वीवो कंपनी के इस स्मार्टफोन के कलर की बात की जाए तो कंपनी इसे फॉरेस्ट ग्रीन कलर के ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के 6GB और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट को जल्दी लॉन्च किया जाएगा। जिसकी कीमत कंपनी ने लगभग 12000 के आसपास रखी है।
LATEST NEWS:
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान