iQoo Neo 7 Pro 5G लॉन्च हुआ है। इसमें 12GB RAM और 5000 mAh की बटैरी मिलती है। जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन।
Smartphone यजूर्स के लिए मार्केट में एक नया स्मार्टफोन iQoo Neo 7 Pro 5G लॉन्च हुआ है। हाल ही में कंपनी ने इसे इंडियन मार्किट मार्केट में लॉन्च किया है। iQoo Neo 7 Pro को भारतीय बाजार में 15 जुलाई से खरीद सकते है। iQoo Neo 7 Pro में मौजदू 50 मेगापिक्सल का सेंसर वाला ट्रिपल रियर प्राइमरी कैमरा भारतीय कस्टमर की पहली पसंद हो सकता है। बता दें कि फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। खास बात यह है कि 18 जुलाई तक इस फोन को खरीदने पर कस्टमर को हजार रुपए की छूट दी जाएगी। iQoo Neo 7 Pro में काफी सारे फीचर्स और शानदार स्पेसिफिकेशन है।
iQoo Neo 7 Pro 5G आपको 15 जुलाई से कंपनी के ऑनलाइन स्टोर, एमेजॉन और रिटेल आउटलेट्स पर मिल सकेगा। 18 जुलाई तक इस फोन को खरीदने पर कस्टमर को 1000 रुपए की छूट दी जाएगी। iQoo Neo 7 Pro 5G आपको करीबन 35,000 से 38,000 तक के प्राइस में मिल जाएगा। 8GB RAM, 128 GB स्टोरेज के साथ यह ₹34,999 में मिलेगा। वही 12 GB और 256 जीबी स्टोरेज का वैरिएंट ₹37,999 में अवेलेबल है। साथ ही, SBI और ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर भी 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। फोन की प्री-बुकिंग करने वाले भारतीय खरीदार को एक साल का एक्स्ट्रा वॉरंटी भी मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें- Butter Chicken Recipe: ढाबा-रेस्टोरेंट सभी लगेगी बेस्वाद जब ऐसे बटर चिकन बनाना जान लोगे…
बात करें iQoo Neo 7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन की तो 6.78 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले मौजदू है। इसमें क्वालकॉम स्नपैड्रगे न 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करेंतो 12GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिलता है। Android 13 OS के साथ iQoo Neo 7 Pro में कैमरा भी दमदार है। ट्रिपल रियर में 50 MP के मेन लेंस के साथ साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा मौजदू है, और फ्रंट पनैल पर 16 MP का सेल्फी कैमरा भी मौजदू है।
फोन में 5000mAh बटैरी और 120W का चार्जिंग सपोर्ट है। साथ ही डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz का टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है। फोन में आईआर ब्लास्टर दिया गया है, जो फोन को रिमोट में बदल देता है।
Latest Post-
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान