अब आप ग्राहकों को iPhone खरीदने के बारे में ज्यादा सोच-विचार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में आपको ई-कॉमर्स यानी Amazon वेबसाइट पर चल रहे धमाकेदार सेल के विषय पर बताएँगे, जंहा पर आपको ये iPhone काफी सस्ते में मिलने वाला है। अब शायद यही कारण है कि काफी लोग इस iPhone को खरीदने में लगे हुए हैं। आगे बढ़ते हुए यदि आप लोग भी अब इस iPhone को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आप ग्राहकों को सबसे पहले इस फोन पर चल रहे शानदार डिस्काउंट ऑफर के बारे में जरूर जान लेना होगा। आइये अब आगे आपको बताते हैं कि इस फोन पर कितना है डिस्काउंट ऑफर और वो भी डिटेल्स में।

READ MORE: Tulsi Plant Vastu: भूलकर भी इस दिशा में न लगायें तुलसी का पौधा, वरना एक महीने में हो जायेंगे कंगाल

iPhone 14 Smartphone Discount

आप ग्राहकों की जानकारी के लिए बता दें, Apple iPhone 14 के 128GB वाले वेरीएंट को Amazon वेबसाइट पर से ऑर्डर करने के लिए इसकी कीमत 79,900 रुपए होगी, जिसे आप सब इस फोन को 10% के डिस्काउंट के साथ ही केवल 71,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, इस हैंडसेट पर आपको काफी बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आपकी और अधिक जानकारी के लिए बताते चलें कि HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए से पेमेंट करने पर आप सब को कुल 4 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। जिसपर आप ग्राहकों को फ्री डिलीवरी का ऑप्शन भी मिलेगा। साथ ही बताते चलें कि आप इस फोन को आराम से 7 Days Replacement Policy के तहत भी खरीद सकते हैं। आगे वंही, इस फोन में आप लोगों को iOS Operating System भी दिया जाएगा। हालांकि, यदि आप अपना पुराना कोई स्मार्टफोन Amazon को वापस करते हैं तो उसपर आप लोगों को साथ में पूरे 28 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा सकता है।

iPhone 14 Smartphone Features

इस फोन में यानी iPhone 14 Smartphone में आपको 6.1 Inch का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले रखना को दिया जा रहा है। साथ ही साथ बेहतर तस्वीर क्लिक करने के लिए आपको इसमें एडवांस कैमरा का सेटअप दिया जाएगा, जिसमें आपको साथ में ही Cinematic Mode भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वैसे आपको बताएँ तो आपको खास कर के iPhones के कैमरा क्वालिटी को लेकर ज्यादा सोच-विचार नहीं करना चाहिए। आगे कुछ शानदार फीचर्स के नाम पर इसमें आपको Crash Detection Technology की सुविधा भी दी जा रही है। Apple कंपनी का ऐसा दावा है कि अच्छे क्वालिटी के वीडियो के साथ में ही इसमें आप ग्राहकों को पूरे 20 घंटे का मस्त वीडियो प्लेबैक दिया जा सकता है।

LATEST POSTS:

पूजा कांजानी ने बैचलर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन की पढाई कम्पलीट करने के बाद साल 2019 में उन्होंने डिजिटल मीडिया से अपने करियर की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने एक बड़े मीडिया हाउस में बतौर टीवी ऐंकर भी कार्य...