iPhone के मुकाबले में है OnePlus का ये आकर्षक लुक वाला 5G स्मार्टफोन, फीचर्स देख दिल हो जाएगा खुश

OnePlus-Nord-N55-5G-smart-phone

OnePlus Nord N55 5G: आज के मौजूदा समय में OnePlus काफी ज्यादा लोगों के बीच एक पॉपुलर ब्रांड बनता दिख रहा है। इतना ही नहीं इसके स्मार्टफोन को भी लोग काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं और इसकी एक मात्र वजह सिर्फ यह है कि OnePlus कंपनी अपने सभी स्मार्टफोन्स में जबरदस्त फीचर्स देता है। जिसकी कीमत भी काफी कम और आपके बजट के अंदर वाली रहती है।

हालांकि अभी तक मोबाइल बाजार में ये भी कहा जाता है कि OnePlus स्मार्टफोन अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में आज तक के सबसे महंगे फोन यानी iPhone को भी टक्कर दे रहा है। जी हाँ, जिसका ये मतलब है कि आप ग्राहकों को काफी कम कीमत में iPhone वाले जैसे फीचर्स का मजा मिल रहा है। अब अगर आप ग्राहक ये जानकर यदि OnePlus के स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको आज के इस खबर में एक स्मार्टफोन के बारे में बताएँगे, जिसका नाम OnePlus Nord N55 5G स्मार्टफोन है।

यदि इस स्मार्टफोन की बात करें तो आपको इसमें फीचर्स, कैमरा और बैटरी सभी ही चीज़ें शानदार मिलेंगे। आपको बता दें, इसमें आपलोगों को 108MP का कैमरा, 8GB का RAM और 5000mAh की तगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई जा रही है। तो आइए अब बिना देरी किए जानते हैं OnePlus Nord N55 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

must read: लंबी कॉलिंग, डेटा और SMS का मजा, इससे सस्ता कहीं नहीं|BSNL के दो सबसे धाकड़ प्लान…

जानिए OnePlus Nord N55 5G के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में

आपको बताते चलें की अभी हाल-फिल्हाल में ही OnePlus कंपनी ने OnePlus Nord CE 55 Lite स्मार्टफोन को काफी जबरदस्त फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ मोबाइल बाजार में पेश किया था। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि OnePlus Nord N55 5G स्मार्टफोन भी इसी का रिब्रांडेड वर्जन है।

इसीलिए ऐसे में आप ग्राहकों को इसमें बिल्कुल OnePlus Nord CE 55 Lite स्मार्टफोन के जैसे ही जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बताएं तो OnePlus Nord N55 5G स्मार्टफोन में आप ग्राहकों को 1080 x 2400 का पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट और साथ ही साथ 29:9 रेशियो आस्पेक्ट के साथ पूरे 6.72 इंच का फुल अमोल्ड डिस्प्ले उपलब्ध कराया जा रहा है।

वंही यदि डिस्प्ले प्रोटेक्शन को देखें तो इसमें आपको डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया जा रहा है, जिसमें आपको मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर का मिलता है। रैम और इंटरनल स्टोरेज को जाने तो यह स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB/256GB के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ मोबाइल मार्केट में उपलब्ध है।

जाने OnePlus Nord N55 5G के कैमरा और बैटरी के बारे में

आप ग्राहकों को OnePlus Nord N55 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया जाता है, जिसमें आपलोगों को 108MP का प्राइमरी लेंस, 2MP का अल्ट्रावाइड शूटर और साथ ही 2MP का मैक्रो सेंसर भी शामिल रहेगा।

वहीं दूसरी तरफ सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इस शानदार स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट का कैमरा भी दिया जा रहा है। यदि पावर बैकअप की बात करें तो इसमें आपको 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही साथ 5000mAh की बैटरी भी उपलब्ध कराई जा रही है

latest post:

सुप्रिया राज को मीडिया छेत्र में लगभग दो सालो का अनुभव है। सुप्रिया दैनिक भास्कर में बतौर एंटरटेनमेंट न्यूज़ कंटेंट राइटर के रूप में काम किया है, उसके बाद कई सारे मीडिया हाउस में फ्रीलान्स भी किया किया है। फरवरी 2023 से समाचार नगरी के साथ जुडी है और यहां (एंटरटेनमेंट, धर्म/अध्यात्म, ज्योतिष, गैजेट, और ऑटो) की खबरों पर काम कर रही हैं। सुप्रिया राज का मकसद लोगों तक बेहतरीन हिंदी स्टोरी पहुंचाना है।