भारत देश में अगले महीने में यानी मई के महीने में 4 नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं। जी हाँ, तो क्या मई महीने में लॉन्च होने वाले ये 4 नए स्मार्टफोन्स को लेकर आपके मन में भी कई तरह के एक्साइटमेंट हो रहे हैं। अगर आप लोगों का जवाब ‘हां’ है तो हम आज इस आर्टिकल में आपके एक्साइटमेंट को और बढ़ाने की कोशिश करते हुए अगले महीने में लॉन्च होने वाले इन 4 नए स्मार्टफोन्स के बारे में बताएँगे।
साथ ही इस लिस्ट में Google के दो नए स्मार्टफोन्स यानी Pixel 7a स्मार्टफोन और काफी लंबे समय से इंतज़ार में रहे Pixel Fold स्मार्टफोन के साथ-साथ Realme 11 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन यानी Realme 11 Pro Plus और Realme 11 Pro Plus भी इसमें शामिल हैं। तो आइए ले चलते हैं आपको इनकी तरफ और बताते हैं इनके बारे में।
Google Pixel 7a Smartphone
आपको बता दें की ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Google स्मार्टफोन को 10 मई को आगामी Google I/O 2023 इवेंट के समय में Pixel 7a स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है, जिसमें आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ ही साथ 6.1-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, OIS के साथ में आप ग्राहकों को 64MP का Sony IMX787 वाला कैमरा मिलेगा। आगे इसके साथ ही नवीनतम Tensor G2 का चिपसेट उपलब्ध होगा।
आप ग्राहकों को बताते चलें की ये स्मार्टफोन आपके लिए Android 13 के सिस्टम पर काम करता है और जिसमें आपको 4500 mAh की तगड़ी बैटरी मिल सकती है। वहीं डिजाइन के मामले में Google Pixel 7 स्मार्टफोन के समान ही रहने की उम्मीद की गई है।
must read:अब इंतजार हुआ खत्म, ROG Phone 7D Series लेगा 6,000mAh की बैटरी के साथ भारत में एंट्री
Google Pixel Fold Smartphone
आप ग्राहक जिस फोन का काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे तो अब वो फोन यानी स्मार्टफोन Google Pixel Fold भी अगले महीने के 10 मई को लॉन्च हो सकता है। Google Pixel Fold स्मार्टफोन में आप ग्राहकों को 5.8 inch का कवर डिस्प्ले मिलेगा और 7.69 inch का मस्त इनर डिस्प्ले प्राप्त होगा। वंही दूसरी तरफ फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में आप सबको दो पंच-होल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ ही ट्रिपल कैमरा का सेटअप भी हो सकता है। हालांकि, यह फोन Tensor G2 चिपसेट द्वारा रन करेगा।
Realme 11 Pro Plus Smartphone
Realme कंपनी ने अभी हाल में ही पुष्टि किया है कि Realme 11 Pro सीरीज के स्मार्टफोन को अगले महीने यानी मई में चीन देश में लॉन्च किया जाना है। साथ ही इसके बाद वाले तारीख में भारत देश में इस स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा।
Realme 11 Pro Plus स्मार्टफोन को एक नए डाइमेंसिटी 7000-सीरीज़ चिपसेट और उसके साथ में ही 200MP के कैमरा सेंसर के साथ प्लस 8MP के अल्ट्रा-वाइड और एक मैक्रो लेंस के साथ मोबाइल मार्केट में पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है। आपको बताते चलें, इस फोन में आपको कर्व एज के साथ ही 6.7 inch का FHD + AMOLED का डिस्प्ले भी मिल सकता है, जो 80W या 100W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Realme 11 Pro Smartphone
यंहा बता दें कि इस सीरीज के दूसरे हैंडसेट यानी Realme 11 Pro में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और साथ में ही 2MP का डेप्थ कैमरा भी शामिल किया जाएगा। ये फोन 67W के फास्ट चार्ज चार्जिंग और साथ ही साथ डाइमेंशन 7000-सीरीज़ चिपसेट के साथ मिलने की उम्मीद की जा रही है। वंही एक तरफ Realme कंपनी ने इन सभी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की अभी तक कोई डेट नहीं बताई है।