आज अब सभी मोबाइल निर्माता कंपनियों में से एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी जो Poco है, वो अपने हजारों-लाखों यूजर्स को अपने एक नए स्मार्टफोन से शॉक करने वाली है। जी हाँ, अब एक बार फिर से Poco कंपनी अपने Poco F5 स्मार्टफोन को अपने यूजर्स के लिए तोहफा देने जा रही है।
बता दें, काफी लंबे समय से इस नए स्मार्टफोन का इंतजार हो रहा था, जिसका अब कंपनी ने अपने साइट पर इसकी ऑफिशियली जानकारी पेश कर दी है। जानिए कब स्मार्टफोन Poco F5 मार्केट में होगा लॉन्च और क्या होंगे उसके फीचर्स। आइये अब जानते हैं…
जाने F Series में कौन सा लॉन्च होगा एक नया डिवाइस
ऐसा मालूम पड़ता है की Poco के F Series में एक नए डिवाइस के लॉन्च होने की खबर काफी लंबे समय से हो रही थी। इसीलिए शायद Poco कंपनी ने अपने ग्राहकों का इंतज़ार खत्म करते हुए अपने यूजर्स के लिए अपने ट्विटर पर इस फोन की ऑफिशियल जानकारियों के साथ ही इस नए स्मार्टफोन जो Poco F5 है, उसकी लॉन्चिंग डेट की भी जानकारी दे दी है।
जी हाँ, आपकी जानकारी के लिए बता दें, Poco India ने अपने खास यूजर्स के लिए इस स्मार्टफोन का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आपको इस फोन के कुछ फीचर्स और लूक्स को पेश किया गया है।
must read:मात्र 7 हजार में इस गर्मी घर ले आयें LG 32 Inch का स्मार्ट TV, इस साइट पर लगी खरीदने वालों की भीड़
आ गया Poco F5 स्मार्टफोन का फ्रंट लुक
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस फोन के लुक को शेयर किए गए उस वीडियो में इस नए फोन का लुक पूरी तरह से तो सामने नहीं आया है। लेकिन, उस वीडियो के जरिए इस फोन की एक झलक अब सामने आ चुकी है।
जी हां, इस नए फोन के वीडियो में Poco कंपनी ने अपने स्मार्टफोन यानी Poco F5 के फ्रंट लुक की एक छोटी-सी झलक दिखाई है, जिसमें आपको इस स्मार्टफोन के फ्रंट में कैमरा दिखाई पड़ेगा।
इसके साथ ही Poco F5 में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 7+ Gen 2 SoC का प्रोसेसर दिया जा रहा है, जिसकी जानकारी खुद Poco कंपनी ने दी है।
जानिए कौन से मिल सकते हैं फीचर्स
मोबाइल मार्केट के सूत्रों की जानकारी के अनुसार, इस नए डिवाइस यानी Poco F5 स्मार्टफोन में 8GB और साथ ही 12GB के RAM के साथ-साथ 256GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट का भी ऑप्शन दिया जा सकता है। इसके अलावा, इस नए Poco के स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा के सेटअप के साथ मार्केट में लाया जाएगा।
वंही एक तरफ ऐसा भी माना जा रहा है कि ये Poco का नया हैंडसेट Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन का एक रिब्रांडेड वर्जन भी हो सकता है। हालांकि, आपको बता दें, ये नया Poco F5 स्मार्टफोन आने वाले अगले महीने यानी 9 मई को शाम 5.30 बजे लॉन्च होगा और इसी के साथ ही Poco कंपनी अपने इस फोन को ग्लोबली भी लॉन्च करने की तैयारी में है।
latest news:
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान