Redmi कंपनी न अपने कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स बनाएं हैं, जो हमेशा से ही डिमांड में रहते हैं। आज के इस खबर में भी हम एक ऐसे ही स्मार्टफोन REDMI Note 12 के बारे में बात करने जा रहे हैं। साथ ही बता दें, ये फोन उन यूजर्स की पहली पसंद होगी, जो कम दाम में कोई शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हो।

तो चलिये आगे बढ़ते हुए आपको भी इसके बारे में जानकारी देते हैं और बताते हैं इसके शानदार फीचर्स व स्पेक्स के बारे में।

REDMI Note 12 Price And Discount Offer

REDMI Note 12 स्मार्टफोन जो 6GB RAM सर 64GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ Flipkart पर लिस्टेड किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की इस धांसू स्मार्टफोन की असल कीमत पूरे 18,999 रुपए है।

लेकिन अभी के समय में यदि आप इसे खरीदते हैं तो आपको इसपर सीधा 21% की छूट दी जा सकती है। जिसका ये मतलब है की आप ग्राहक इस फोन को महज 14,999 रुपए में ही खरीद सकते हैं। हालांकि, आपको इस स्मार्टफोन पर कई तरह के बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

जैसे कि यदि आप Flipkart Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो इसपर आपको डिरेक्ट 5% का कैशबैक लेने का मौका मिल सकता है। वंही दूसरी ओर ICICI के बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको कुल 1000 रुपए का सीधा ऑफ मिल जाएगा।

REDMI Note 12 Smartphone Exchange Offer

REDMI Note 12 पर आपको काफी तगड़ा Exchange Offer का फायदा मिल सकता है क्योंकि इस Exchange Offer में आप ग्राहक को अपना पुराना स्मार्टफोन Flipkart को वापस करना होगा, जिसपर आपको पूरे 13,850 रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है।

हालांकि, इतना बड़ा और तगड़ा डिस्काउंट हासिल करने के लिए आपको आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन ठीक देनी होगी और साथ ही साथ ये ऑफर आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल पर भी डिपेंड करेगा।

REDMI Note 12 Smartphone Specification

REDMI Note 12 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इस फोन में आप ग्राहकों को 6.67 की फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है। साथ ही इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप भी दिया जा रहा है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है।

जबकि वंही इस फोन में आपको 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पॉवर के लिए इसमें 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी उपलब्ध है। इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन में और अन्य फीचर्स के साथ ही साथ प्रोसेसर भी दिया जा रहा है, जो Snapdragon 685 के प्रोसेसर के साथ मिलता है।

latest post:

सुप्रिया राज को मीडिया छेत्र में लगभग दो सालो का अनुभव है। सुप्रिया दैनिक भास्कर में बतौर एंटरटेनमेंट न्यूज़ कंटेंट राइटर के रूप में काम किया है, उसके बाद कई सारे मीडिया हाउस में फ्रीलान्स भी किया...