केवल 29,999 रुपये में लॉन्च हुआ POCO F5 5G स्मार्टफोन, फीचर्स में किसी से कम नहीं और ग्राहक देख बोले…

pocp-f5-5g-smartphone

POCO F5 5G स्मार्टफोन भारत देश में लॉन्च हो चुका है। इस स्मार्टफोन को आप ग्राहकों के लिए केवल 35,000 रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च कर दिया गया है।

बता दें, इसमें 12GB तक के RAM, 67W के टर्बोचार्ज सपोर्ट और एमोलेड डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिसकी कीमत 29,999 रुपये से शुरू हो रही है। आगे बढ़ते हुए आइये अब जानते हैं की POCO F5 5G हैंडसेट में कितने वेरिएंट्स दिए गए हैं, इस फोन की कीमत क्या है, फीचर्स क्या हैं और ऑफर्स क्या-क्या दिए जा रहे हैं।

POCO F5 5G Smartphone Price:

POCO F5 5G को एक्सक्लूसिवली Flipkart पर उपलब्ध कराने की बात हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस फोन को कार्बन ब्लैक, स्नोस्ट्रॉम वहाइट और इलेक्ट्रिक ब्लू वाले कलर में आने वाले 16 मई से खरीदने के लिए लिस्टेड किया गया है।अब यदि हम इस POCO F5 5G स्मार्टफोन की कीमत को देखें तो इसके 8GB RAM और 256GB वाले इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की असल कीमत 29,999 रुपये है।

must read : iPhone 13 फिर नहीं मिलेगा कभी इतना सस्ता, 17 अप्रैल तक ही है ऑफर, जाने डिस्काउंट के बारे में

वहीं, इस हैंडसेट के 12GB RAM और 256GB वाले इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। हालांकि, स्पेशल सेल डे के ऑफर के तहत, आप ग्राहक यदि ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको इस मोबाइल पर कुल 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। जिसका मतलब है की इस बड़े और धांसू डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत क्रमश: 26,999 रुपये और साथ ही 30,999 रुपये रह जाएगी।

POCO F5 5G Smartphone Specifications:

POCO F5 5G स्मार्टफोन में आप ग्राहकों को Snapdragon® 7+ Gen 2 का प्रोसेसर मिल रहा है। बता दें, यह एफिशियंसी के लिए Gen 1 से पूरे 13% लाभदायक साबित हुआ है। इस स्मार्टफोन में आप ग्राहकों को 12GB तक की RAM उपलब्ध कराई जा रही है और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

इस फोन की एक सबसे बड़ी यह खासियत है की आप ग्राहक इस फोन के RAM को आराम से 7GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में 3725mm² वपोर् चैंबर भी दिया गया है, जो ग्रेफाइट शीट की 14 लेयर के साथ मार्केट में मिलता है।

आपको बताते चलें, इस ग्रेफाइट शीट की मदद से आपके स्मार्टफोन की हीटिंग वाली समस्या खत्म हो जाती है। साथ ही साथ यह हैंडसेट Android 13 पर आधारित है। यानी ये फोन MIUI 14 पर काम करता है।

POCO F5 5G Smartphone Features:

POCO F5 5G फोन में आपको 6.67 इंच का Xfinity Pro AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन Dolby Vision®, HDR10+ और एडेप्टिव HDR के साथ मार्केट में उपलब्ध होता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की इसका स्क्रीन टू बॉडी वाला रेश्यो 93.5% है।

साथ ही आगे बताएं तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है, जिसका पहला सेंसर 64 MP का है, दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा। वहीं तीसरा कैमरा 2MP का है, जो मैक्रो सेंसर कैमरा है। आगे इस स्मार्टफोन से 4K रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। आगे आपके लिए इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है, जो आपके वीडियो चैट या फिर सेल्फी के क्वालिटी को बढ़ाता है।

इसके साथ ही POCO F5 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की तगड़ी बटैरी दी गई है, जो 67W के Turbo Charging तकनीक से लैस में बना हुआ है।

आगे अगर हम इस हैंडसेट में Dolby Atmos और hi-res audio जैसे और फीचर्स की बात करें तो इसमें ये सभी फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। आगे सुरक्षा की नजर से इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ मार्केट में मिलता है। ये फोन IP53 रेटिंग के साथ उपलब्ध है। हालांकि, आपको कनेक्टिविटी के लिए POCO F5 5G स्मार्टफोन में ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 5.3 और Wi-Fi 6/6E जैसे और फीचर्स दिए गए हैं।

latest post:

सुप्रिया राज को मीडिया छेत्र में लगभग दो सालो का अनुभव है। सुप्रिया दैनिक भास्कर में बतौर एंटरटेनमेंट न्यूज़ कंटेंट राइटर के रूप में काम किया है, उसके बाद कई सारे मीडिया हाउस में फ्रीलान्स भी किया किया है। फरवरी 2023 से समाचार नगरी के साथ जुडी है और यहां (एंटरटेनमेंट, धर्म/अध्यात्म, ज्योतिष, गैजेट, और ऑटो) की खबरों पर काम कर रही हैं। सुप्रिया राज का मकसद लोगों तक बेहतरीन हिंदी स्टोरी पहुंचाना है।