आज आपको इस अर्टिकल में बताएँगे कि OnePlus TV 40 Y1S स्मार्ट टीवी की खरीद पर काफी भारी-भरकम डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। बताते चलें कि यह एक 40 inch का स्मार्ट टीवी है, जिसे आप काफी भारी डिस्काउंट के बाद मात्र 10 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। वैसे तो आपको बताएं तो ये OnePlus 40 inch का स्मार्ट टीवी की असल कीमत करीबन 29,999 रुपये है। हालांकि, इस पर कई बैंक और अन्य और डिस्काउंट ऑफर के साथ इस टीवी को आप ग्राहक केवल 10 हजार रुपये में अपने घर ले जा सकते हैं। अब आइए जानते हैं इस 40 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत और इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में।
READ MORE: iPhone 14 को पाएँ पूरे 36 हजार की छूट के साथ, ऑर्डर करने से पहले जाने कुछ जरूरी बातें
OnePlus TV 40 Y1S Smart TV Price
आपको बता दें, OnePlus TV 40 Y1S Smart TV की कीमत लगभग 29,999 रुपये है। लेकिन इस TV को आपके लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म साइट यानी Flipkart पर छूट के साथ केवल 21,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही इस smart TV की खरीददारी पर पूरे 11,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। जिसका मतलब है कि इतने छूट के बाद टीवी की कीमत मात्र 10,999 रुपये ही रह जाती है। लेकिन, आपको बता दें कि इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा एक्सचेंज ऑफर का मजा उठाना होगा। अब आपको बता दें कि आप इस शानदार TV को कैसे खरीद सकते हैं तो बताते चलें कि इस स्मार्ट टीवी को आप Oneplus के ऑफिशियल वेबसाइट यानी OnePlus.com, Amazon या Flipkart से खरीद सकते हैं। वही दूसरी तरफ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म यानी क्रोमा (Chroma) पर से इस स्मार्ट टीवी को केवल 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस टीवी को आप ग्राहक ICICI बैंक ऑफर के तहत पूरे 1500 रुपये की छूट के साथ अपने घर ले जा सकते हैं।
OnePlus TV 40 Y1S Specifications and Features
आपको बता दें, OnePlus TV 40 Y1S स्मार्ट टीवी में आपके लिए पूरे 40 inch की स्क्रीन उपलब्ध कराई गई है, जिसमें फुल HD डिस्प्ले मिल रही है। आपको बताते चलें कि इसका पिक्सल रेजॉल्यूशन 1920×1080 दिया गया है, जिसमें आपको HDR 10, HDR10+ और HLG का सपोर्ट भी दिया जा रहा है। अगर इसके चिपसेट को देखें तो इस टीवी में क्वॉड कोर MediaTek MT9216 चिपसेट का सपोर्ट मिल रहा है। आगे अब बढ़ते हुए इसके स्टोरेज के बारे में जाने तो, इसमें 1GB की RAM दी जा रही है और साथ में ही 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। हालांकि, आपका ये जानना जरूरी है कि ये टीवी Android TV 11 के साथ OxygenPlay 2.0 पर रन करती है। वंही दूसरी तरफ इसमें आपको Prime Video, Netflix, and Google Assistant का सपोर्ट भी दिया जा रहा है।
LATEST POSTS:
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान