जैसा कि आप सब ग्राहक जानते ही हैं की ASUS ROG स्मार्टफोन 7 सीरीज को इस महीने मतलब अप्रेल महीने के शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था और ऐसा माना भी जा रहा है की ये कंपनी कथित तौर पर इस साल के अंत तक में अपने दो और अन्य स्मार्टफोन्स जिनके नाम है, Asus ROG Phone 7D और ROG Phone 7D Ultimate को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रही है।

हालांकि, ये स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अभी तक इन हैंडसेट्स के विषय पर किसी भी तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन, एक नई रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा मालूम पड़ा है की ASUS ROG स्मार्टफोन 7D सीरीज को चीन में 2023 छमाही यानी अगस्त के महीने में लॉन्च किया जाएगा। तो आइये अब डिटेल के साथ देखते हैं इस स्मार्टफोन के कीमत और फीचर को।

ROG Phone 7D Series Launching Date

ASUS ROG स्मार्टफोन 7D सीरीज की लॉन्चिंग आने वाले इस साल यानी अगस्त 2023 तक हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है, इस कंपनी के वैनिला मॉडल के साथ ही इस ROG स्मार्टफोन 7D Ultimate की भी लॉन्च करने की संभावना होगी।

आपकी जानकारी के लिए बताएं, गुगलानी का ये दावा है कि ये ROG फोन 7D का मॉडल नंबर होगा AI2301_A और AI2301_C। हालांकि, दूसरी तरफ ही ROG फोन 7D Ultimate का मॉडल नंबर है AI2301_B और AI2301_D। आगे बढ़ते हुए जानिए की टिपस्टर ने आगे ऐसा खुलासा किया कि ROG स्मार्टफोन 7D सीरीज आगामी महीने यानी अगस्त 2023 में पहले चीन देश में लॉन्च होगी। चीन में लॉन्च हो जाने के बाद ही इस डिवाइस को और अन्य बाजारों में लॉन्च किए जाने की संभावना है।

must read:Samsung-Tecno को मात देगा ये Motorola का धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे की ग्राहक के बल्ले-बल्ले

ROG Phone 7D Series Specifications

यदि हम ROG स्मार्टफोन 7D सीरीज को जाने तो इसमें आपको Dimensity 9000+ series SoC चिपसेट से लैस होने की उम्मीद जताई जा रही है। वंही आगे इस हैंडसेट में 16GB का RAM और 512GB का इनबिल्ट इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना जताई गई है। वंही कुछ सूत्रों रिपोर्ट का कहना है की ये दोनों ही स्मार्टफोन Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करते हैं, जिसमें आप सबको 6.78 AMOLED का डिस्प्ले मिलता है। आगे इस फोन में 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है, जो 6,000 mAh की तगड़ी बैटरी के साथ मिल सकती है।

Asus ROG Phone 7 Features

आपको बता दें, अभी हाल ही में लॉन्च किए गए ASUS ROG स्मार्टफोन 7 और ROG स्मार्टफोन 7 Ultimate में आप ग्राहकों के लिए 6.78 inch का फुल-एचडी + (2448 x 1080) AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसके साथ ही आपको इसमें 165Hz के रिफ्रेश रेट और तो और 720Hz के टच सैंपलिंग रेट से लैस इस स्मार्टफोन में अन्य फीचर्स मिलेंगे।

बता दें, ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर के साथ मार्केट में आता है। वंही आगे बढ़ते हुए इस फोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 16GB का LPDDR5X RAM और 512GB का UFS4.0 इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध मिलता है। इस कंपनी द्वारा अभी तक कोई भी ऑफिशियल तौर पर ASUS ROG स्मार्टफोन 7D और ROG स्मार्टफोन 7D Ultimate की लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं हुई है।

latest post:

सुप्रिया राज को मीडिया छेत्र में लगभग दो सालो का अनुभव है। सुप्रिया दैनिक भास्कर में बतौर एंटरटेनमेंट न्यूज़ कंटेंट राइटर के रूप में काम किया है, उसके बाद कई सारे मीडिया हाउस में फ्रीलान्स भी किया...