आज इस खबर में आपको बताते चलें कि पिछले साल HMD Global ने भारत देश में Nokia G11 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। बता दें, लॉन्चिंग के समय, Nokia कंपनी ने इस स्मार्टफोन में दो OS एडिशन को अपडेट करने का वादा किया था।
इसीलिए जैसा कहा गया था तो अब इस स्मार्टफोन को अप्रैल के 2023 में लेटेस्ट Android 13 का अपडेट मिलना शुरू हो चुका है, जो सिक्योरिटी के साथ ही साथ इस शानदार स्मार्टफोन में कुछ और नए फीचर्स को भी एडऑन करता है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि Nokiapoweruser द्वारा शेयर की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये अपडेट भारत देश में रहने वाले Nokia G11 Plus स्मार्टफोन के यूजर्स के लिए ही अभी जारी किया जा रहा है। इसके अलावा, इस Android 13 अपडेट बिल्ड में ये V2.420 को प्रभावित करता है और साथ ही इसमें 2.4GB का डाउनलोड साइज दिया गया है।
Nokia G11 Plus स्मार्टफोन में OS को अपडेट करने के कुछ खास स्टेप्स
- सबसे पहले आप Nokia स्मार्टफोन की सेटिंग में जाइये।
- अब सेटिंग में स्क्रॉल डाउन करते हुए इसके सॉफ्टवेयर अपडेट के ऑप्शन को चुनिए।
- जिसके चुनने के बाद ही डाउनलोड और इंस्टाल कर के आप उसपर टैब करिए।
Nokia G11 Plus स्मार्टफोन की कीमत
Nokia G11 Plus स्मार्टफोन की कीमत की शुरुआत 12,499 रुपये से होती है। ये स्मार्टफोन Nokia और अन्य बाकी वेबसाइटों पर खरीदने के लिए भी उपलब्ध हो चुका है। वंही ये मस्त हैंडसेट दो कलर के ऑपशन के साथ मार्केट में उतरा है, जो है – लेक ब्लू और चारकोल ग्रे कलर।
must read:पूरे मार्केट में नहीं होगा इससे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कैमरा, बैटरी से लेकर हर एक चीज…
Nokia G11 Plus स्मार्टफोन के स्पेक्स
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की Nokia G11 Plus हैंडसेट में आप सबको 1600 x 720 का पिक्सल रेजोल्यूशन दिया जा रहा है, जिसके साथ में ही आप लोगों को 6.5 inch का एचडी+ डिस्प्ले भी मिलेगा।
इतना ही नहीं, इसमें आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल रहा है, 180Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया जा रहा है और साथ में ही 20:9 आस्पेक्ट रेशियो को ये ऑफर भी करता है। आगे बताते चलें तो इस स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड की फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। ये हैंडसेट ऑक्टा कोर यूनिसोक T606 चिपसेट द्वारा चलता है, जो Mali G57 MP1 GPU के साथ मार्केट में मिलता है।
इसके अलावा, ये स्मार्टफोन 4GB LPDDR4x के RAM और 64GB के इनबिल्ट स्टोरेज के साथ ही मिलता है। इस फोन की एक स्पेसिफिकेशं ये भी है की आप यूजर्स इस फोन के माइक्रोएसडी कार्ड का यूज करके इसके स्टोरेज को पूरे 512GB तक और बढ़ा भी सकते हैं।
Nokia G11 Plus स्मार्टफोन के फीचर्स
Nokia G11 Plus स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए काफी ऑपशन को शामिल किया गया है। जैसे कि इसमें आपको डुअल 4G VOLTE, WiFi 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी5.0, GPS/ ग्लोनास/ बीडौ, USB टाइप-सी पोर्ट, 3.5 mm ऑडियो जैक, FM रेडियो और साथ ही ओज़ो ऑडियो की सुविधा मिल सकती है।
इस Nokia G11 Plus स्मार्टफोन में आप ग्राहकों को 18W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ में ही 5000mAh की बैटरी भी दी गई है।
latest post:
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान