Motorla Upcoming Smartphones: Motorola कंपनी की ओर से अब जल्द ही अगली फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज की पेशकश होगी। आपको बताते चलें कि पहले से आई खबरों के मुताबिक, Motorola कंपनी अब अपना एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, जिसका नाम Razr+ है, उसे जल्द ही मोबाइल बाजार में लॉन्च करेगी।
हालांकि, एक तरफ एक नई रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि Motorola कंपनी इस सीरीज में अपने दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी, जिन्हें Razr Pro और Razr Lite स्मार्टफोन के नाम से जाना गया है। इस रिपोर्ट में ये स्मार्टफोन्स कब लॉन्च होगा, इसकी जानकारी भी लीक की गई है।
आपको बताएं तो टिपस्टर मैक्स जैम्बोर के मुताबिक, Motorola कंपनी अपनी अब Razr सीरीज में दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, जिनका नाम Razr Pro और Razr Lite है, उसे जल्द ही लॉन्च करती नजर आएगी। साथ ही Razr Lite स्मार्टफोन को एक बढ़िया वर्जन कहा जा रहा है। जी हाँ, उन्होंने अपने ट्वीटर पर ट्वीट किया है कि Motorola Razr Pro और Motorola Razr Lite स्मार्टफोन आने वालेनिस् 1 जून को मैड्रिड, स्पेन में लॉन्च होगा। साथ ही साथ यह भी कहा गया है की ये फोन उसी डेट में न्यूयॉर्क में भी लॉन्च किया जाएगा।
must read :
Expected Features
आप ग्राहकों को बताते चलें की Razr Lite स्मार्टफोन में आपको एक छोटा सा एक्सटर्नल डिस्प्ले मिलेगा, जिसके बराबर में ही कवर डिस्प्ले भी होगा। साथ ही फोन में आपको मस्त ड्यूल रियर कैमरा का सेटअप दिया जा रहा है, जिसमें फीचर्स के नाम पर फ्लैश भी मौजूद मिलेगा। वंही इस फोन के इनर डिस्प्ले में आप सबको टॉप पर होल-पंच कटआउट दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
आप ग्राहकों के और अधिक जानकारी के लिए बताएं तो इस सीरीज का सबसे महंगा मॉडल Razr Pro ही होगा, जिसे पहले Razr Plus भी कहा जाता था। आपको अब इसके फीचर्स की बात बताएं तो इस स्मार्टफोन का जो बाहर का डिस्प्ले होगा, वो आधे रियर पैनल को भी कवर करेगा। वैसे अभी इस स्मार्टफोन को हाल ही में CQC और TDRA के लिस्टिंग में देखा गया था, जिससे इसकी बैटरी की कैपेसिटी के बारे में और इसके चार्जिंग स्पीड का पता लगाया गया था।
अब बता दें, दोनों वेबसाइटों पर इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर XT2321-3 है, जिसमें आपको 30W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है और साथ ही 2850 mAh की बैटरी भी उपलब्ध कराई गई है। आप ग्राहकों को बता दें की इस हैंडसेट में 2.7 इंच का कवर डिस्प्ले भी दिया जाएगा।
latest post:
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान