आपलोगों को सुन के काफी हैरानी होगी की Apple डिवाइसेज आपके फोन करने और समय देखने की सुविधा के साथ ही साथ आपकी जान बचाने की क्षमता के लिए भी इस Apple कंपनी को कई बार श्रेय दिया जा चुका है।

जी हाँ, मेडिकल-ग्रेड सेंसर से लैस Apple वॉच ने कई बार अभी तक काफी लोगों की जान बचाई है। अब एक और Apple डिवाइस यानी iPhone 14 ने एक जगह फँसे कुछ छात्रों की जान बचाई है। बता दें, ये छात्र एक ऐसी जगह फंसे थे, जहां कोई भी सेल्युलर नेटवर्क नहीं था।

जानिए कैसे Apple iPhone 14 ने बचाई जान

Apple इनसाइडर के रिपोर्ट के मुताबिक, यूटा में कैन्योनियरिंग करने वाले 3 छात्रों को Apple iPhone 14 पर सैटेलाइट वाले फीचर के मदद से उसके इमरजेंसी SOS द्वारा बचाया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ये ये 3 छात्र एक घाटी की खोज में थे, जंहा उन्हें गहरे पानी का सामना करना पड़ा था और शायद यही कारण था कि वो इससे बाहर नहीं निकल पाए। इतना ही नहीं, 3 छात्रों में से दो छात्र हाइपोथर्मिया के धीरे-धीरे शिकार हो रहे थे।

लेकिन, छात्रों के जान बच जाने के बाद, उनके ब्यान के अनुसार, उस समय तीसरे छात्र के पास iPhone 14 स्मार्टफोन मौजूद था, जिससे वो हर 20 मिनट में अपने स्मार्टफोन द्वारा सैटेलाइट सिग्नल को पकड़ने के लिए अपने स्मार्टफोन को होल्ड करके लगातार 911 पर टेक्स्ट कर रहा था।

must read:Xiaomi 12 Pro 5G पर Amazon ने दिया धाकड़ ऑफर, हजारों रुपयों की बचत के साथ फीचर्स ऐसे की लड़कियां हुई पागल

जानिए कैसे मिली 15 फीट के गड्ढे से मदद

ऐसा बताया जा रहा है कि इमरजेंसी सर्विस के इंतजार में इन 3 छात्रों ने खुद ही रस्सी और कैरबिनर की हेल्प से उस गड्ढे से खुद को बाहर निकालने में कोशिश की और तो और वो इसमें सफल भी रहें।

हालांकि, वे छात्र अभी भी उस 10 से 15 फुट के गड्ढे में ही फंसे थे, जिससे वो बाहर नहीं निकले पाएं थे। लेकिन, छात्रों ने अपने सूझ-बुझ से गर्मी के लिए ड्रिफ्टवुड का यूज कर के खुद ही आग लगाई।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आखिर में एक हेलिकॉप्टर की हेल्प से उन छात्रों की जान बचाई गई और साथ ही साथ सैटेलाइट फीचर के इमरजेंसी SOS का यूज करके इस फीचर ने कई बार कई लोगों की जान बचाई है।

latest post:

सुप्रिया राज को मीडिया छेत्र में लगभग दो सालो का अनुभव है। सुप्रिया दैनिक भास्कर में बतौर एंटरटेनमेंट न्यूज़ कंटेंट राइटर के रूप में काम किया है, उसके बाद कई सारे मीडिया हाउस में फ्रीलान्स भी किया...