आप ग्राहकों को जान के काफी खुशी होगी कि टेक कंपनी यानी Google ने अपने सभी यूजर्स के लिए Google Pixel 7a की खास पेशकश सामने रखी है। Google कंपनी के इस नए डिवाइस Google Pixel 7a का हर किसी को अब काफी बेसब्री से इंतजार है। वहीं दूसरी ओर, Google I/O 2023 इवेंट आगामी 10 मई को होगा, जिसका मतलब है कि इवेंट के साथ ही आप ग्राहकों का भी इंतजार खत्म होगा।
दरअसल, ये माना जा रहा है कि Google कंपनी के इस सालाना इवेंट जो है Google yearly developer’s conference, उसमें आप यूजर्स के लिए कुछ नए और गैजेट का एलान कर सकता है। इसके साथ ही इस इवेंट में Android 14 OS के साथ-साथ Google Pixel 7a को भी पेश किया जाएगा। तो आइए अब कंपनी के द्वारा बनाए गए इस नए डिवाइस Google Pixel 7a के कीमत से लेकर इसके डिजाइन को फटाफट जानते हैं।
must read:-पूरे मार्केट में नहीं होगा इससे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कैमरा, बैटरी से लेकर हर एक चीज…
Google Pixel 7a Design and Display
Google के इस नए हैंडसेट के डिजाइन को देखें तो Google कंपनी Pixel 7 जैसा ही सेम डिजाइन इस नए डिवाइस यानी Pixel 7a में भी ला सकती है। Google कंपनी इस नए डिवाइस यानी Google Pixel 7a को 6.1 inch के एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश करेगी। इसके अलावा, इसके डिस्प्ले को 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ देखे जाने का उम्मीद किया जा सकता है। वंही सुरक्षा के तौर पर Google Pixel 7a फोन में कंपनी ने in-display fingerprint scanner की सुविधा भी दी है।
Google Pixel 7a Camera and Cheapset
आपकी और जानकारी के लिए बताते चलें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा दावा किया जा रहा है कि Google के इस नए हैंडसेट को मेटल कैमरा फ्रैम के साथ में ही डुअल कैमरा का सेटअप भी उपलब्ध कराया जा सकता है। Google कंपनी नए डिवाइस को 50 या 64 MP के प्राइमरी कैमरा के साथ मार्केट में उतार सकती है। वहीं इसके चिपसेट को देखें तो Google Pixel 7a को Tensor G2 के साथ लाने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि चिपसेट को खास Pixel 7 phone series के लिए ही लाया जाएगा। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी मिल सकता है।
Google Pixel 7a Price
Google Pixel 7a के दाम को लेकर अभी तक कुछ अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। आपको बता दें, Google ने अभी तक इस फोन के डिजाइन के साथ-साथ इसके कीमत के बारे में भी किसी तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी है।
LATEST POSTS:-
- Bhojpuri song: पवन सिंह के भोजपुरी सोंग ने मचाया धमाल, सुनकर झूम उठेंगे आप
- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के सभी हत्यारे गिरफ्तार, अब होगा ये बड़ा एक्शन
- लो भईया आ गई Renault Kiger Electric, एक चार्ज में जाएगी 400km
- Yezdi Roadking की होगी वापसी, देगी Royal Enfield Classic 350 को टक्कर
- Hyundai i10 CNG में मिलेगा 30 का माइलेज, कीमत भी बेहद कम