आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Airtel 5G देशभर में काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है। Airtel कंपनी ने भी अब अपने 5G सर्विस को कुल 3000 भारतीय कस्बों और कई शहरों में उपलब्ध करा दिया है।
बता दें, Airtel 5G Plus नेटवर्क को जम्मू के कटरा से लेकर केरल में कन्नूर तक, बिहार में पटना से लेकर साउथ दिशा के तरफ यानी तमिलनाडु में कन्याकुमारी, अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर के केंद्र से लेकर शासित प्रदेश यानी दमन और दीव तक उपलब्ध करा दी गई है।
तो यदि आपके पास भी 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन है तो आप अब आराम से Airtel के तरफ से मिल रहे Airtel 5G का यूज बेझिझक कर सकते हैं।
आपको बताते चलें कि Airtel कंपनी अपने ग्राहकों को अब अनलिमिटेड 5G सर्विस उपलब्ध करा रही है, जिसमें आपको कुछ चुनिंदा प्रीपेड और साथ ही पोस्टपेट प्लान्स साथ में मिल रहे हैं। बता दें, इस सर्विस का मजा उठाने के लिए आप यूजर्स को केवल 249 रुपये या थोड़ा इससे ज्यादा का ही केवल रिचार्ज कराना होगा।
साथ ही इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर का लाभ लेने के लिए Airtel Thanks ऐप पर भी विजिट करना होगा। साथ ही बताते चलें कि ये डाटा आपको बिना किसी डेली कैप के मिलेगा, जिसका मतलब है कि आप अब यहां से आराम से Airtel 5G को एक्सेस कर सकते हैं।
यंहा जाने कैसे करें अनलिमिटेड Airtel 5G डाटा को क्लेम:
- आप ग्राहकों को सबसे पहले ये तय करना होगा कि आपने अपने स्मार्टफोन में 239 रुपये या उससे ज्यादा का ही रिचार्ज कराया हो।
- आगे रिचार्ज करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन में Airtel Thanks ऐप ओपन करनी होगी।
- जिसके बाद आप Airtel Thanks ऐप के होम स्क्रीन पर एक बैनर दिखाई पड़ेगा, जिसमें लिखा होगा कि Claim your unlimited 5G data, यानी इस पर आप टैप कर दें।
- टैप करते ही आप यूजर्स को एक दूसरे पेज पर रिडायेक्ट किया जाएगा, जिसमें Airtel की ओर से कुछ ऑफर और नियम व शर्ते बताई गई होंगी। जिसका मतलब है कि आप ग्राहक इसे पढ़ने के बाद Claim Now पर टैप कर दें।
- जिसका मतलब है कि अब आप यूजर्स अनलिमिटेड 5G डाटा का यूज कर सकते हैं, जिसकी वैधता आपके मौजूदा रिचार्ज के वैलिडिटी जितनी ही रहेगी।
latest post:
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान