भारत देश में गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और इस चिलचिलाती गर्मी के मौसम में मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांडिंग AC और कूलर की ही रहती है। जिसका मतलब है की यदि किसी चीज की डिमांड बढ़ेगी तो उसकी कीमत भी बेवजह अपने आप ही अचानक छलांग मार देती है।

तो यदि आप ग्राहक भी इस गर्मी कोई नया AC या कूलर लेने की प्लानिंग में हैं तो आपके लिए हम आज इस खबर में AC और कूलर के कुछ नए ऑप्शन लेकर आए हैं। जी हाँ, दरअसल, आपको बताते चलें की आज हम जिसके बारे में बात करने जा रहे हैं, ये एक नए तरीके का पोर्टेबल पंखा है, जिसे आप ग्राहक फोल्ड करने के बाद कहीं पर भी अपने साथ ले जा सकते हैं या फिर इसे कहीं भी रखकर के यूज कर सकते हैं।

इसकी सबसे बड़ी खासियत तो ये है कि इस पंखे को यूज करने के लिए आपको किसी भी बिजली की कोई भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। यानी यह पंखा बिना बिजली के भी चल सकता है और आपको इस गर्मी से मिनटों में छुटकारा मिल जाएगा।

जानिए इस Foldable फैन के बारे में

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की आज इस खबर में हम जिस पंखे के बारे में बात कर रहें हैं, उसका नाम Adonai Folding Fan है। ये एक ऐसा डिमांडिंग वाला डिवाइस है, जो कई लोगों की लिस्ट में शामिल भी है।

आमतौर पर हम देखते हैं की गर्मी में पंखों या AC के दाम में अचानक से बढ़ोतरी हो जाती है, लेकिन आपको इस पंखे के कीमत से कोई भी परेशानी नहीं होगी क्योंकि आप ग्राहक इस पंखे को आराम से अपने बजट के अंदर खरीदकर इसका यूज कर सकते हैं। आपको बता दें, इसकी कीमत महज 1,899 रुपए है।

must read:अब इंतजार हुआ खत्म, ROG Phone 7D Series लेगा 6,000mAh की बैटरी के साथ भारत में एंट्री

हालांकि, इसपर आपको 37% का डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत घटकर मात्र 1,198 रुपए ही हो जाएगी। साथ ही साथ आप ग्राहक इस पंखे पर और कई अन्य डिस्काउंट ऑफर्स का लुफ्त भी ले सकते ही, जिसके बाद आप इसे और भी सस्ते में ऑर्डर कर सकते हैं।

जाने Adonai Folding Fan की खासियत

आप ग्राहकों को ये सुनकर काफी खुशी होगी कि ये पंखा लाइट के जाने के बाद भी काम करेगा और साथ ही जबरदस्त कूलिंग भी देगा क्योंकि इस पंखे में एक पहले से ही बैटरी फिट की गई है।

आपको बता दें, यदि पंखे में दी हुई बैटरी पूरी चार्ज है तो ये पंखा घंटों तक बिना बिजली के भी हवा का आनंद आप सबको दे सकता है। साथ ही इसे चार्ज करने के लिए आपको USB की जरूरत पड़ेगी, जिसकी हेल्प से ये आसानी से चार्ज हो जाता है। इस पोर्टेबल पंखे को आप खुद से भी फिट कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी इंजीनियर की भी जरूरत नहीं होगी।

आपको बता दें, इस पंखे को आप दीवार या टेबल कहीं पर भी फिट कर सकते हैं। ऐसा हम इसीलिए के रहे हैं क्योंकि ये पूरा 180 डिग्री में घूमता है, जिसमें आपको बटन कंट्रोल का भी ऑप्शन दिया गया है। आखिरी में आपको बताते चलें की इस फैन की पत्तियां प्लास्टिक की हैं, जिसके वजह से ये स्पीड में भी काफी तेज है और ठंडी हवा प्रदान करता है। शायद इसलिए ये पंखा आप ग्राहकों के लिए काफी बेस्ट ऑप्शन भी साबित हो सकता है।

latest post:

सुप्रिया राज को मीडिया छेत्र में लगभग दो सालो का अनुभव है। सुप्रिया दैनिक भास्कर में बतौर एंटरटेनमेंट न्यूज़ कंटेंट राइटर के रूप में काम किया है, उसके बाद कई सारे मीडिया हाउस में फ्रीलान्स भी किया...