यदि आप एक Samsung यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए काफी बुरी खबर साबित हो सकती है। जी हाँ, ट्विटर टिप्सटर यानी Revegnus द्वारा बनाई गई रिपोर्ट के अनुसार Samsung की तरफ से इस साल यानी 2023 में कोई भी नया फोल्डेबल टैबलेट लॉन्च नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि Samsung फैंस अब तक काफी लंबे समय से इस फोल्डेबल टैबलेट के इंतजार में थे। लेकिन, अब Samsung यूजर्स का फोल्डेबल टैबलेट खरीदने का सपना और ज्यादा लंबा होने वाला है।

हालांकि, इस फोल्डेबल टैबलेट को Galaxy Z Tab नाम दिया जा चुका है। Samsung कंपनी ने हालांकि अभी तक ये भी साफ नहीं किया है कि इस स्मार्टफोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, आपको बता दें कि इतना साफ जरूर कर दिया गया है कि ये Galaxy Z Tab को इस साल 2023 में लॉन्च करने का कोई चांस ही नहीं है।

must read:-अप्रैल 2023 में किंग वाली एंट्री लेंगे ये धांसू स्मार्टफोन्स, मिलेंगे एक से बढ़कर एक शानदार फीचर और…

अभी से ही बढ़ी फोल्डेबल फोन की डिमांड

आप ग्राहकों को बता दें कि ये फोल्डेबल स्मार्टफोन और टैबलेट पिछले कुछ सालों में ही काफी पॉपुलर हो चुके हैं। वंही दूसरी तरफ फोल्डेबल स्मार्टफोन के केस में Samsung एक बड़ा खिलाड़ी निकला है, जिसमें आपको इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में एक बड़ी स्क्रीन मिल रही है। इतना ही नहीं, इस फोन की एक सबसे बड़ी ये खासियत है कि यह फोन ज्यादा स्पेस भी नहीं लेता है। इसके अलावा इस फोन में फ्लेक्सिबल OLED स्क्रीन और साथ ही साथ 5G कनेक्टिविटी भी दी जा रही है।

जाने क्या है इस फोल्डेबल फोन की स्पेसिफिकेशन्स

जैसा कि आप सब जानते हैं की Galaxy Z Tab के साथ में ही हाई एंड Galaxy Tab S9 के लाइनअप को भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, इन दोनों यानी Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन को आगामी साल माने 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है। आपको बताते चलें कि Tab में आप यूजर्स का 7.6 inch का स्क्रीन दिया जा रहा है, जिसमें आपको Snapdragon 8 Gen 2 का चिपसेट सपोर्ट भी मिलेगा।

इसके अलावा, इमसें 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ-साथ एमोलेड डिस्प्ले दी जा रही है। Galaxy Z Tab में आपको ट्रिपल फोल्डिंग डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें आपको S Pen का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, अब आप सोच रहे होंगे की इस Galaxy Z Tab की कीमत कितनी होगी, तो फिलहाल इस बारे में Samsung कंपनी के ओर से कोई खुलासा नहीं हुआ है।

LATEST POSTS:-

मीडिया के क्षेत्र में दीपशिखा सिंह को करीब 2 साल से ज्यादे का अनुभव प्राप्त है। इन्होने रियल स्टेट के कंटेंट राइटर के रूप में करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल डिजिटल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम...