Lloyd AC Flipkart AC: भारत देश में अब हर जगह ही गर्मी की शुरुआत हो गई है। इस गर्मी से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाए में लगे हुए हैं।लेकिन वंही दूसरी तरफ ज्यादा कीमत होने के कारण बहुत से लोग अपने घर के लिए AC नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आपके लिए आज एक शानदार मौका आ चुका है। जी हाँ, जिससे आप सस्ते में एक शानदार AC को खरीद पाएंगे क्योंकि शायद अब इससे सस्ता AC आपको दोबारा कंही नहीं मिलेगा।

आप ग्राहकों को बता दें की Flipkart सेल में आप इस शानदार AC को लगभग केवल 24 हजार रुपये में ही खरीद सकते हैं। हालांकि, यह AC खासकर उन लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा, जिनका बजट कम है। तो आइए आगे जानते हैं Lloyd 1 टन AC पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में पूरे डिटेल के साथ।

Must Read: Hariyanvi dancer : बदन पर पानी गिरा कर नाची ‘Rachna Tiwari’, लोगों ने बजाई सीटियाँ!!

Price And Offers

आप ग्राहकों को इस AC के कीमत को बताते चलें तो Lloyd की 1 टन 2 स्टार स्पिलिट वाले AC की कीमत 28 हजार रुपये है। हालांकि, इस AC को आप 40% के छूट के साथ ही सिर्फ 28 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस AC की खरीददारी पर कुल 4000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।

इसीलिए यदि आप ग्राहक इस फुल एक्सचेंज ऑफर का मजा उठाते हैं, तो ये Lloyd की 1 टन 2 स्टार AC की कीमत मात्र 24 हजार रुपये ही पड़ेगी। इतना ही नहीं इस AC को आप ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI से खरीदते हैं तो इसपर आप लोगों को 10% और ज्यादा से ज्यादा 1500 रुपये की छूट दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस AC को खरीदने पर इसके कंप्रेसर पर पूरे 1 साल की वारंटी मिल रही है।

Specifications

आप ग्राहकों को बताते चलें की यह साल 2023 BEE 2 रेटिंग के साथ बाजारों में उपलब्ध कराई जाती है। यदि हम इस AC की तुलना नॉन इन्वर्टर (Non-Inverter) 1 स्टार AC से करें तो इसमें 5% एनर्जी की बचत हो जाती है, जिसमें आपको ऑटो रिस्टॉर्ट बटन भी दिया जा रहा है क्योंकि इस AC में किसी भी मैन्युअल रिस्टार्ट बटन की जरूरत नहीं पड़ती है।

साथ ही इसमें आप ग्राहकों के आराम के लिए कॉपर एनर्जी इफिशिएट कूलिंग टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है। कंपनी का कहना है की Lloyd की 1 टन 2 स्टार स्पिलिट AC की रिप्लेसमेंट पॉलिसी में आप सबको 7 दिनों का ऑफर मिल रहा है। जिसका ये मतलब है की आपको यदि ये AC पसंद नहीं आती है, तो आप इस AC को आराम से 7 दिनों के अंदर ही वापस भी कर सकते हैं।

Latest posts:

सुप्रिया राज को मीडिया छेत्र में लगभग दो सालो का अनुभव है। सुप्रिया दैनिक भास्कर में बतौर एंटरटेनमेंट न्यूज़ कंटेंट राइटर के रूप में काम किया है, उसके बाद कई सारे मीडिया हाउस में फ्रीलान्स भी किया...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *