Google कंपनी अपने होने वाले सालाना इवेंट Google I/O को होस्ट करने की पूरी तैयारी में लग गई है। बता दें, ये इवेंट अगले महीने के 10 मई को होगा, जिसमें ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Google इस इवेंट में अपने कुछ स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च करेगा, जिसमें आप ग्राहकों के लिए Pixel Fold और Pixel 7a हैंडसेट भी शामिल किए गए हैं।
इतना ही नही, आपको बता दिया जाए कि Pixel Fold स्मार्टफोन अब तक का टेक की दुनिया में पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। साथ ही Pixel 7a के Pixel 6a फोन्स को और अधिक सक्सेस करने के लिए और साथ ही में लॉन्च हुए पिछले साल Pixel 7 सीरीज का और ज्यादा विस्तार करने के लिए ही लॉन्च किया जाएगा। वंही दूसरी तरफ कई लीक हुई रिपोर्ट और ट्वीट के जरिए आने वाले इस Pixel डिवाइस के कई मैन स्पेक्स और फीचर्स को आप सबके लिए बताया गया है।
Security Features and Specifications
कुछ बाहर की जानकारी से ये मालूम चला है कि Google अब अपने इस नए Pixel स्मार्टफोन में फेस अनलॉक का फीचर भी पेश करेगा, जो इस फोन को इसके सक्सेसर से काफी बेहतर बनाएगा। आपको बताते चलें की इसकी जानकारी हमें एक टिपस्टर के जरिए मिली है।
जी हाँ, टिपस्टर SnoopyTech (@snoopytech) द्वारा एक ट्वीट में ये साझा किया गया है की Google Pixel 7a स्मार्टफोन में ज्यादा सुरक्षा के लिए आमतौर पर से यूज किए जाने वाले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ में ही फेस अनलॉक फीचर की भी आने की उम्मीद हो रही है। बता दें कि Pixel 7 और Pixel 7 Pro वाले डिवाइस में भी आपके लिए फेस अनलॉक का फीचर उपलब्ध कराया गया है।
वंही दूसरी तरफ कुछ पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, Pixel 7a फोन में भी वही G2 Tensor चिपसेट होने की उम्मीद हो रही है, जो अभी फिल्हाल में ही 7-सीरीज के फोन में यूज किया गया था।
must read:
Google Pixel 7a Expected Price
वैसे तो इस Google Pixel 7a स्मार्टफोन की कीमत US में 499 डॉलर है, यानी भारत में करीबन 40,900 रुपये के आसपास, जो कि पिछले साल ही लॉन्च हुए अपने सक्सेसर Google Pixel 6a स्मार्टफोन की तुलना में पूरे 50 डॉलर ज्यादा, जिसका मतलब है की लगभग 4,100 रुपये अधिक कीमत है Google Pixel 7a स्मार्टफोन की।
इस Pixel 7a में दूसरी पीढ़ी की Tensor चिप होने की संभावना की गई है, जिसे 12GB तक के LPDDR5 RAM और 256GB तक के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ ही जोड़ा जाएगा।
Google Pixel 7a Expected Features
आप ग्राहकों को बताते चलें की इस Google Pixel 7a स्मार्टफोन को आपके लिए तीन कलर के ऑपशन में पेश किया जाएगा और वो ऑपशन हैं- चारकोल, स्नो सी (हल्का नीला) और कोरल कलर, जिसमें इस स्मार्टफोन को पेश किए जाने की उम्मीद की जा सकती है।
साथ ही साथ ये शानदार फोन 64MP के सोनी IMX787 प्राइमरी सेंसर और साथ में 12MP के अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ मिलने की भी संभावना जताई जा रही है, जो 5W के वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। आपको बता दें कि इस फोन को Google I/O इवेंट के समय के दौरान आने वाले इस साल के 10 मई को पेश किया जा सकता है। यानी लॉन्च के बाद ही इस स्मार्टफोन की सेल की शुरूआत हो जाएगी।
latest post:
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान