इस भीषण गर्मी में Air Cooler की डिमांड आसमान को छूने लगती है। तो यदि आप भी इस गर्मी कोई कूलर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऑप्शन बताएँगे, जिनकी कीमत भी बहुत ज्यादा कम है। शायद यही वजह है कि ये एयर कूलर काफी डिमांड में रहते हैं। हालांकि, इन सभी एयर कूलर को घर लाने से पहले ही आप ग्राहकों को कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। आइये चलिये आज इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं सभी जानकारियों के बारे में…
शानदार है HGR Creation MINI Air Cooler
HGR Creation MINI Air Cooler आजतक का एक ऐसा कूलर है, जो हमेशा से ही ट्रेंड में रहता है। यदि आप ग्राहक इस गर्मी इसे अपने घर लाना चाहते हैं तो आप इस मस्त कूलर को Amazon के साइट से ऑर्डर कर के खरीद सकते हैं। जिसकी कीमत केवल 2,999 रुपए ही है।
आपको बता दें, इसपर आपको पूरे 43% का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत केवल 1,699 रुपए ही रह जाएगी। इस एयर कूलर की भी कई खास बाते हैं, जो इस कूलर को और बाकियों कूलर से अलग बनाती है। आपको बताते चलें कि इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये Portable कूलर है, जिसमें आपको कूलिंग को लेकर कोई परेशानी नहीं होने वाली है। साथ ही इसका डिजाइन भी काफी अलग और धांसू है।
जानिए Portable Mini Air Conditioner Small Size 500Ml को
ये कूलर भी आजकल ट्रेंड में है। लेकिन, आपकी जानकारी के लिए बता दें तो इसे ऑर्डर करने से पहले आप ग्राहकों को कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। बता दें, इस कूलर की कीमत 1,999 रुपए है, जिसे आप 25% के डिस्काउंट के साथ मात्र 1,490 रुपए में भी खरीद सकते हैं।

इस शानदार कूलर पर आपको डिस्काउंट के साथ-साथ ही कई तरह की फीचर्स भी दी जा रही हैं, जिनका कोई मुकाबला भी नहीं है। कूलिंग करने के लिए आपको इसमें पानी भरकर रखना होगा, जिससे ये कूलिंग अच्छी कर सके।
must read:
जाने Sink Traders-Mini Portable Air Cooler के बारे में
आप सबको बताते चलें की ये शानदार कूलर भी इस गर्मियों के मौसम में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कूलर को आप आराम से सिर्फ और सिर्फ 2,499 रुपए में खरीद सकते हैं, जो 10 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ उपलब्ध है।
बता दें, इस कूलर में आपको कई तरह की खासियत दी जायेंगी और तो और कूलिंग के मामले से इसका कोई जवाब ही नहीं है। साथ ही ये पोर्टेबल होने के कारण आप ग्राहक इसे कंही भी बिना कोई परेशानी के रख सकते हैं।
latest post:
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान