इस भीषण गर्मी में Air Cooler की डिमांड आसमान को छूने लगती है। तो यदि आप भी इस गर्मी कोई कूलर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऑप्शन बताएँगे, जिनकी कीमत भी बहुत ज्यादा कम है। शायद यही वजह है कि ये एयर कूलर काफी डिमांड में रहते हैं। हालांकि, इन सभी एयर कूलर को घर लाने से पहले ही आप ग्राहकों को कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। आइये चलिये आज इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं सभी जानकारियों के बारे में…

शानदार है HGR Creation MINI Air Cooler

HGR Creation MINI Air Cooler आजतक का एक ऐसा कूलर है, जो हमेशा से ही ट्रेंड में रहता है। यदि आप ग्राहक इस गर्मी इसे अपने घर लाना चाहते हैं तो आप इस मस्त कूलर को Amazon के साइट से ऑर्डर कर के खरीद सकते हैं। जिसकी कीमत केवल 2,999 रुपए ही है।

आपको बता दें, इसपर आपको पूरे 43% का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत केवल 1,699 रुपए ही रह जाएगी। इस एयर कूलर की भी कई खास बाते हैं, जो इस कूलर को और बाकियों कूलर से अलग बनाती है। आपको बताते चलें कि इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये Portable कूलर है, जिसमें आपको कूलिंग को लेकर कोई परेशानी नहीं होने वाली है। साथ ही इसका डिजाइन भी काफी अलग और धांसू है।

जानिए Portable Mini Air Conditioner Small Size 500Ml को

ये कूलर भी आजकल ट्रेंड में है। लेकिन, आपकी जानकारी के लिए बता दें तो इसे ऑर्डर करने से पहले आप ग्राहकों को कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। बता दें, इस कूलर की कीमत 1,999 रुपए है, जिसे आप 25% के डिस्काउंट के साथ मात्र 1,490 रुपए में भी खरीद सकते हैं।

इस शानदार कूलर पर आपको डिस्काउंट के साथ-साथ ही कई तरह की फीचर्स भी दी जा रही हैं, जिनका कोई मुकाबला भी नहीं है। कूलिंग करने के लिए आपको इसमें पानी भरकर रखना होगा, जिससे ये कूलिंग अच्छी कर सके।

must read:

जाने Sink Traders-Mini Portable Air Cooler के बारे में

आप सबको बताते चलें की ये शानदार कूलर भी इस गर्मियों के मौसम में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कूलर को आप आराम से सिर्फ और सिर्फ 2,499 रुपए में खरीद सकते हैं, जो 10 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ उपलब्ध है।

बता दें, इस कूलर में आपको कई तरह की खासियत दी जायेंगी और तो और कूलिंग के मामले से इसका कोई जवाब ही नहीं है। साथ ही ये पोर्टेबल होने के कारण आप ग्राहक इसे कंही भी बिना कोई परेशानी के रख सकते हैं।

latest post:

सुप्रिया राज को मीडिया छेत्र में लगभग दो सालो का अनुभव है। सुप्रिया दैनिक भास्कर में बतौर एंटरटेनमेंट न्यूज़ कंटेंट राइटर के रूप में काम किया है, उसके बाद कई सारे मीडिया हाउस में फ्रीलान्स भी किया...