Water Sprinkler Fan: इस चिलचिलाती गर्मी के समय में मार्केट में तपती गर्मी से बचने के लिए कई तरह की चीज़ें उपलब्ध कराई गई हैं ताकि इस भीषण गर्मी से लोग अपना बचाव कर सके। लेकिन क्या आपने कभी एक ऐसा Fan देखा या सुना है, जो अपने पंखो के जरिए ठंडी हवा के साथ-साथ ही पानी की भी मजेदार बौछार करता हो। जी हाँ, जिससे आपके घर का पूरा कमरा भी एकदम शिमला जैसा ठंडा हो जाता है।
आगे आपको सुन के और हैरानी होगी की इस मजेदार Fan को न केवल घर के पूरे कमरे को ही ठंडा करने के लिए बल्कि इस Fan को आप ज्यादातर आउटडोर यानी जब बाहर जाते हों तब भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो यदि आप ग्राहक भी इस गर्मी अब तक किसी ऐसे ही मजेदार Fan की तलाश में थे, जो आप को इस चिलचिलाती गर्मी से बचाए तो आज हम आपको इस खबर में एक ऐसे ही Fan के बारे में बताएँगे, जिसकी कीमत भी आपके बजट के अंदर होगी और तो और आपको इस गर्मी में मस्त ठंडी हवा के साथ ही साथ आप सब पर पानी की भी बौछार करेगा।
आप ग्राहकों के और अधिक जानकारी के लिए हम बता दें की अभी हम जिस Fan के बारे में बात कर रहे हैं, वो Fan Eurokraft 26″ Mist Fan Cooler Water Mist Fan Commercial / Domestic Big Spray Mist Fan 6.5 Ft, Silver Grill Black Tank से जाना जाता है। आगे बढ़ते हुए बताएं तो ये एक कॉमर्शियल मिस्ट Fan है, जो भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी आप लोगों को ठंडा हवा देने का काम करता है। इस Fan को ज्यादातर आपने शादी-पार्टी वगैरह में यूज होते देखा होगा।
यानी जहां पर जरूरत से ज्यादा लोग एक साथ होते हैं, वंहा इस पंखे के जरिए उस माहौल को ठंडा रखा जाता है। हालांकि, इस पंखे को आराम से अपने घर के कमरों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही और बताते चलें की इस मिस्ट Fan की साइज लगभग 7 फीट की है।
Water Sprinkler Fan Price
इस मजेदार फैन के दाम को जाने तो आपको ये Fan Amazon के साइट से खरीदना होगा, जिसे आप आराम से 19,456 रुपये में ही खरीद सकते हैं। आगे यदि आप Amazon से इस Fan को खरीदते हैं तो हो सकता है की आपको इसपर कुछ डिस्काउंट भी मिल जाएंगे।
must read:टेबल हो या घर का कोई भी कोना, हर जगह पर फिट होगा ये 599 रुपए वाला Cooler, ऑन करते ही…
Water Sprinkler Fan Specifications
अब आप ग्राहक काफी बेसब्री से इसकी खासियत को जानने के लिए बेताब होंगे तो आपको ये बता दें की इस मिस्ट Fan को खरीदने के लिए आप ग्राहकों को ज्यादा सोचने की कोई जरूरत नहीं है। जी हाँ, क्योंकि ये Fan काफी ज्यादा इक्विपेंट्स से लैस है और तो और आपको इस Fan में कुछ भी करने की जरूरत भी नहीं होगी।
जब भी बस आपको इसको इस्तेमाल करना होगा तो उसके लिए आपको इसके पावर के लिए इसमें सप्लाई देना है और साथ में ही इस Fan के वॉटर टैंक को भी बहुत ही अच्छी तरह से भर देना है। जिसके बाद फिर जब भी आप इस Fan को ऑन करते हैं तो ये आपको जोरदार पानी की बौछारों के साथ-साथ मस्त शिमला जैसी ठंडी हवाओं का मजा देगा, जिससे इसकी कूलिंग काफी शानदार हो जाएगी और आपको चुटकियों में ही इस चिलचिलाती गर्मी से छुटकरा भी मिल जाएगा।
Latest post:
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान