आज का दौर सोशल मीडिया का है और सोशल मीडिया के स्टोर में सभी कंपनियां अपने-अपने यूजर्स को अलग-अलग तरह की और बेहतर सुविधाएं देने की पूरी कोशिश करती है।
इसी कड़ी में Meta भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने सभी यूजर्स को हर तरह की सुविधा देने की कोशिश करता है। ताकि उनके प्लेटफॉर्म्स को यूज कर रहे यूजर्स को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।
Meta के तीन सबसे ज्यादा पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप, वैसे तो इन सभी प्लेटफार्म पर आपको लाखों करोड़ों यूजर्स मिल जाएंगे। लेकिन फिर भी ज्यादातर यूजर बेस आपको व्हाट्सएप पर मिलेगा, कहने का मतलब यह है कि Meta का अच्छा खासा यूजर बेस व्हाट्सएप पर मौजूद है। यही कारण है, कि मेटा समय-समय पर अपने व्हाट्सएप पर नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है और यूजर्स को खुश करता रहता है।
इसके साथ ही Meta अपने यूजर्स की प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखता है end टू end encryption से लेकर चैट लोक तक। कई ऐसे फीचर्स व्हाट्सएप पर कंपनी ने दिए हैं जिससे की यूजर की प्राइवेसी बरकरार रहे। लेकिन कभी-कभी ज्यादा प्राइवेसी भी गले की हड्डी बन जाती है।
व्हाट्सएप पर एक ऐसा फीचर है कि अगर वह आपने गलती से ऑन कर दिया तो शायद आपको परेशानी भुगतनी पड़ सकती है। क्या है वह फीचर चलिए हम आपको बताते हैं
जानें क्या है disappearing messages
दरअसल व्हाट्सएप अपने यूजर्स को disappearing messages का फीचर देता है, जिसमें लोगों की चैट कुछ दिनों में या फिर कुछ घंटो में गायब हो जाती है।
कई बार यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल आपकी किसी खास चैट के लिए करते हैं, जोकि ठीक भी है। लेकिन अगर ये फिचर गलती से किसी और चैट पर ऑन हो जाए तो ये यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
ये भी पढ़े : Honor 90 5G शुरू होगी पहली सेल, यूजर्स को मिलेगा जबरदस्त ऑफर
इतने घंटे या दिनों में गायब हो जाते हैं मैसेज !
जानकारी के लिए बता दें कि disappearing messages का इस्तेमाल ज्यादातर दो लोगों की सहमति के साथ किया जाता है, कि दोनों ही अपने बातचीत को किसी और को दिखाना नहीं चाहते हैं, ऐसे इस फीचर की मदद से दोनों तरफ से मैसेज कुछ ही घंटों जैसे की 24 hours, और दिनों 7 days और 90 days में गायब हो जाते हैं।
LATEST POST :
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान