Samachar Nagari: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज यानी की ‘बुम बुम’ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बीते सोमवार को संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) संग शादी के बंधन में बंध गए. इस समय दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें दोनों गुरुद्वारे में एक-दूसरे का हाथ थामे चलते नजर आ रहे हैं. संजना और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही. और दोनों के जोड़ी को लेकर अच्छे-अच्छे कमेंट भी कर रहे हैं.
अब हर कोई यह जानने को बेकरार है कि आखिर संजना गणेशन हैं कौन और उन्होंने कैसे जसप्रीत बुमराह का दिल चुरा लिया. अब आपको हम बताते हैं. आखिर ये कैसे हुआ.
दरअसल, संजना गणेशन एक इंडियन मॉडल और टीवी एंकर हैं. हाल ही में आईपीएल 2021 के ऑक्शन को भी संजना गणेशन ही होस्ट करती नजर आई थीं.
Pic by- sanjana instagram
इसके अलावा वह कई अन्य खेल इवेंट्स को होस्ट कर चुकी हैं. जिनमें बैडमिंटन और फुटबॉल इवेंट्स शामिल हैं. संजना फेमस मैनेजमेंट गुरु गणेशन रामास्वामी की बेटी हैं. रामास्वामी पुणे स्थित Allana Institute of Management Sciences के डायरेक्टर हैं.
Pic by- sanjana instagram
संजना ने पुणे के सिंबायासिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री हासिल की है.
Pic by- sanjana instagram
Pic by- sanjana instagram
इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी और फेमिना मिस इंडिया 2013 में पार्टीसिपेट किया. इस कॉन्टेस्ट में उन्होंने फेमिना ऑफिशियली गॉर्जियस का ताज अपने नाम किया. संजना पॉपुलर रियेलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 7 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. और यहीं से इनकी जर्नी की शुरुआत हुई थी