इस बार यूपी में नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम, इस बात की घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कर दी थी। यूपी पावर कारपोरेशन ऑफिस ने उसी तर्ज पर गुरुवार को टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिया है। यूपी पावर कारपोरेशन ऑफिस ने सभी बिजली कंपनियों के स्लैब परिर्वतन के साथ ही रेगुलेटरी सरचार्ज के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया है।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ऑफिस के अध्यक्ष आरपी सिंह, सदस्य केके शर्मा और वीके श्रीवास्तव ने प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों की और से 2021-22 के लिए दाखिल (एआरआर) वार्षिक राजस्व आवश्यकता, 2020-21 की एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू, 2019-20 के ट्रू-अप ( अनुमानित व वास्तविक खर्च में अंतर) तथा स्लैब परिर्वतन याचिका पर गुरुवार को अपना निर्णय सुनाते वक्त टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिया। इस बात की घोषणा से यूपी की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। क्यूंकि इस बढ़ती महंगाई के दौर में बिजली के दामों का न बढ़ना लोगों के लिए एक राहत की ख़बर है।
By Nikita