Bread Pizza Recipe: यदि आप अपने पिज़्ज़ा की लालसा को तुरंत और आसान तरीके से संतुष्ट करना चाहते हैं, तो ब्रेड पिज़्ज़ा के अलावा और कुछ भी नहीं है। यह स्वादिष्ट और सरल रेसिपी आपको ब्रेड के स्लाइस के साथ अपने खुद के मिनी पिज्जा बनाने की कला सिखाती है। जिससे आप एक जल्दी से घर पर ही अपना मिनी पिज़्ज़ा बना सकते है। ये मिनी पिज़्ज़ा बनाने में बेहद ही आसान हैं और आप अपनी पसंद के अनुसार पसंदीदा टॉपिंग के साथ इसे बना सकते है। तो चलिए घर पर ही ब्रेड से बनते है एक टेस्टी पिज़्ज़ा :
सामग्री
ब्रेड के 4 स्लाइस
1/4 कप पिज्जा सॉस
1/2 कप कटा हुआ मोज़ेरेला चीज़
1/4 कप कटी हुई शिमला मिर्च
1/4 कप कटा हुआ मशरूम
1/4 कप कटा हुआ प्याज
1/4 कप कटा हुआ काला जैतून
नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
ये भी पढ़े:Bread Cutlet Recipe: ब्रेड कटलेट को बनाने का 1 बहुत ही आसान और क्रिस्पी तरीका, आप भी लिखे रेसिपी…
बनाने की विधि
- अपने ओवन को 375°F पर प्रीहीट करें।
- पार्चमेंट पेपर से ढकी एक बेकिंग शीट पर ब्रेड के स्लाइस रखें।
- ब्रेड के प्रत्येक स्लाइस पर एक बड़ा चम्मच पिज़्ज़ा सॉस फैलाएं।
- सॉस के ऊपर कटा हुआ मोज़ेरेला चीज़ छिड़कें।
- अपनी सारी कटी हुई टॉपिंग डालें – जैसे कटी शिमला मिर्च, मशरूम, प्याज, और काला ऑलिव्स।
- स्वाद के लिए नमक और काली मिर्च छिड़कें, और कोई भी सीज़निंग जो आपको पसंद हो, जैसे कि चिल्ली फ्लक्स या इटालियन सीज़निंग डालें।
- अवन में 10-12 मिनट के लिए बेक करें, या चीज़ के पिघलने तक और ब्रेड के क्रिस्पी होने तक बेक करें।
- ओवन से निकालें और कुछ मिनटों के लिए ठंडा होने दें।
- गरमागरम परोसें और आनंद लें!
ये एक सरल और स्वादिष्ट ब्रेड पिज़्ज़ा रेसिपी है जो निश्चित रूप से आपकी पिज़्ज़ा की लालसा को संतुष्ट करेगी। इसके अलावा, आप बची हुई रोटी के साथ भी इस रेसिपी को ट्राई कर सकते है। तो इस रेसिपी को आजमाएँ और अभी बनाये आसान होममेड ब्रेड पिज़्ज़ा।
LATEST POSTS:-
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान