Samachar Nagari: दुनिया में सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनियो में वनप्लस (Oneplus) की गिनती भी अवल नंबर पर पर जाती है. ग्राहकों द्वारा वनप्लस के स्मार्टफोन्स खासे पसंद किये जाते हैं. वनप्लस अब अपनी खास स्मार्टवॉच वनप्लस Cobalt लिमिटेड एडिशन को लॉन्च करने जा रहा है. इस वॉच में कंपनी ने शानदार लुक और बेहतर फीचर्स दिए हैं. कंपनी 14 मई को इस स्मार्टवॉच को लॉन्च करेगी जिससे पहले कंपनी ने इसका एक पोस्टर टीजर जारी किया है जिसमे इसके शानदार लुक को लेकर ये स्मार्टवॉच चर्चा में बनी हुई है. और लोग भी इसे खुब पसंद करने वाले हैं.
वनप्लस की जो भी घड़ीयाँ अभी भारत और अन्य देशो में बिक रही है वो स्मार्टवॉच 316L स्टेनलेस स्टील से बनी हुई हैं, जिसे राउंड शेप दिया गया है. भारत में बिकने वाली वनप्लस स्मार्टवॉच की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. ऐसा माना जा रहा है की वनप्लस की ये Cobalt लिमिटेड एडिशन स्मार्टवॉच मौजूदा वॉच से कहीं ज्यादा शानदार और बेहतर होगी. इसकी कीमत भी पहले के मुकाबले ज्यादा होगी जो ख़ास लोगों के लिए ही होगी. 14 मई को कंपनी अपनी इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टवॉच को लॉन्च करने जा रही है. इस लॉन्च से पहले ज्यादा जानकारी इस वॉच के बारे में अभी मौजूद नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार फ्रंट ग्लास और स्टील बॉडी वाली इस स्मार्टवॉच को IP68 रेटिंग दी गयी है, जो डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट होगी. वनप्लस की इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का ऐमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 454×454 पिक्सल का है, कई सारे मज़ेदार फीर्चस और भी हैं.
वनप्लस स्मार्टवॉच के इन्टरनल की बात की जाय तो इसमें 4 जीबी स्टोरेज, 1 जीबी रैम और 402 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. इसमें स्लीप मॉनिटरिंग, फिटनेस ट्रैकिंग, स्पो२ और हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. सिंगल चार्ज में ये स्मार्टवॉच दो हफ्ते तक का बैटरी बैकअप दे सकती है. लॉन्च होने के बाद वनप्लस वॉच Cobalt लिमिटेड एडिशन की भारत में कीमत 16,999 रुपए हो सकती है. कीमत में बढ़ोतरी घटोतरी हो सकती है लेकिन इसी के लगभग
रहेगा