देश में दिन ब दिन कोविद बढ़ता जा रहा है और यहाँ लोग मास्क लगाने में ढिलाई कर रहे है | क्या ऐसे ख़तम होगा कोरोना या हम हमेशा की तरह अपनी गलती सरकार, हॉस्पिटल, डॉक्टर्स को ही कोसते रहेंगे |
कई देशों ने कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए लोगों को सलाह दी गई थी. लोगों से कहा गया था कि वो अपने-अपने घरों में ही रहे और आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकलें. इसके चलते ही भारत सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन के घोषणा कर दी.
भारत समेत कई और देशों में भी धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलना शुरू किया है और लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. लोगों से कहा गया है कि वे सफ़ाई का ध्यान रखें, हाथों को नियमित तौर पर साफ़ करते रहें, मास्क पहनें और एक-दूसरे के संपर्क में कम आएं यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें |
लेकिन उसके बाद भी लोगो ने कोरोना Protocols का पालन नहीं किया जिसके बाद कोरोना की दूसरी वेव आई और कोरोना से सक्रमण इतना तेज़ी से बढ़ा लोगो की वपस से Lockdown पुरे देश में करना पड़ गया
|| एक बार इस वीडियो में नज़र ज़रूर डाले ||
BY : Ritick raj patel