Covid-19 Cases in India Updates: देश में COVID-19 की एक और लहर फिर आ चुकी हैं और यह काफी ज़ादा घातक साबित हो रही हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं और 714 मौतें हुई हैं. जो की इस साल का सबसे बड़ा आकरा हैं.
अब कई राज्यों से काफी नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसमे महाराष्ट्र सबसे आगे है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में COVID-19 के 47,827 नए मामले दर्ज किए गए जो राज्य में एक दिन का सर्वाधिक स्तर है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है, कि अगर मौजूदा स्थिति बनी रही तो मैं लॉकडाउन लगाने की आशंका से इनकार नहीं सकता.
भारत में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है और फिर भी कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. बिजनेस कैपिटल कहीं जाने वाली मुंबई इस महामारी से सबसे ज्यादा संक्रमित शहर है इसके बाद महाराष्ट्र पंजाब उत्तर प्रदेश और दिल्ली भी इस महामारी के चपेट में हैं पिछले सात महीने में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं. आंकड़ों के अनुसार, इससे ज्यादा 20 सितंबर 2020 को एक दिन में संक्रमण के 92,605 नए मामले सामने आए थे.
पिछले 24 घंटे में 714 मौतों में से अकेले महाराष्ट्र में 418 , पंजाब के 57 , उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 16 , केरल और दिल्ली के 14 और तमिलनाडु के 12 लोग शामिल थे देश में कोरोना संक्रमण के 89,129 के नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से महाराष्ट्र के 47913, कर्नाटक के 4991, छत्तीसगढ़ के 4174 और दिल्ली के 3954 और तमिलनाडु के 3290 नए मामले शामिल हैं.