Wrestler’s Protest: किसी ने बड़ी सही बात कही थी कि अगर कोई देश के लिए कुछ जीत कर आता है तो लगता है कि घर से हमारा सीना चौड़ा हो गया. तब हर बच्चा सिर्फ यही सोचता है कि एक दिन मैं भी अपने देश के लिए कुछ ऐसा करूंगा हालांकि यह ट्रेंड सिर्फ कुछ दिनों तक रहता है उसके व्हाट्सएप सब कुछ भूल जाते हैं. तभी तो जब देश का नाम रोशन करने वाले लोग किसी नेता के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं तो उनका f.i.r. भी नहीं लिया जाता है जबकि उनके पास पूरा सबूत होता है.
जैसा कि आपको पहला पैराग्राफ पढ़कर अंदाजा लग ही गया होगा कि हम रेसलर्स की बात करने जा रहे हैं जो आज दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं, और यह धरना पिछले 5 दिनों से चल रहा है. दरअसल इसकी शुरुआत इस साल के पहले महीने यानी कि जनवरी में ही हुई थी. लेकिन उस समय सत्तापक्ष के कुछ लोगों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके साथ न्याय होगा. इसलिए इन्होंने अपने धरने को रद्द कर दिया था.
अभी उस बात को 3 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन उनके साथ कोई न्याय या फिर किसी प्रकार का कोई भी इंसाफ नहीं हो रहा है. इन सब बातों को देखते हुए रेसलर्स ने फिर से धरना देने का अपना पुराना रास्ता चुना है. दरअसल यह रेसलर्स जिनके खिलाफ धरना दे रहे हैं वह चार बार से बीजेपी के सांसद हैं और पिछले 12 साल से कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं. अब इन पर आरोप है कि यह कुश्ती खेलने के लिए आने वाली महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार तथा शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करते थे.
इसी को लेकर सारे रेसलर्स दिल्ली के जंतर मंतर में धरना दे रहे हैं. यहां सबसे बड़ी बात यह है कि दिल्ली पुलिस ने उनका एफआईआर लेने तक से मना कर दिया, जबकि इनके पास सबूतों की कोई कमी नहीं थी. तब रैसलर्स ने सोचा कि अब हमें सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा. वहीं, महज चार दिनों के अंदर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई की और दिल्ली पुलिस को बीजेपी के सांसद यानी जिन पर आरोप है बृजभूषण चरण सिंह पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है.
इन 6 दिनों के अंदर विपक्ष के तमाम नेता एवं किसान संग समेत तमाम संघ के लोग इनके सपोर्ट में नजर आए हैं. वहीं, आज यानी कि शनिवार को विपक्ष की बड़ी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री यानी राजीव गांधी की बेटी प्रियंका गांधी भी इनके सपोर्ट में खड़ी दिखी. रेसलर को आश्वासन देने प्रियंका गांधी भी दिल्ली के जंतर मंतर पहुंची है. प्रियंका ने मीडिया से बातचीत के दौरान सत्तापक्ष के तमाम नेताओं पर तमाम आरोप लगाए तथा साथ ही उन्होंने कहा कि जब यह हमारे देश के लिए मेडल लेकर आती है तब तो सब उनके तारीफें करते हैं, तो फिर आज इनके साथ कोई क्यों खड़ा नहीं है.