आखिर क्या है Atiq Ahmed के परिवार का एनकाउंटर कनेक्शन?कल बेटा तो आज बाप…

Atiq Ahmed: अगर बात करें माफिया वर्ल्ड की तो अतीक अहमद का नाम से आप वाकिफ न हो तो यह असंभव है, जी हाँ 17 साल से यह मामला मिडिया में सुर्खिया बटोरे है,

17 साल पहले हुआ अपहरण

अतीक अहमद और अशरफ को जिस मामले के लिए गिरफ्तार किया गया था वो 17 साल पुराना है। यह मामला है राजू पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य गवाह उमेश पाल के अपहरण और हत्या का। अगर बात करें शुरुआत की तो अतीक ने सबसे पहले उमेश का अपहरण किया था और अभी हाल ही में इस साल में उसकी हत्या कर दी गयी. उमेश ने खुद उसके खिलाफ अपहरण और टार्चर का केस भी किया था.

उमेश ने लगाये थे पीटने के आरोप

उमेश ने कहा था क‍ि उसका अपहरण कर प्रयागराज के चकिया में अतीक के ऑफिस ले जाया गया था। और वहां अतीक के टार्चर रुओम में उसे रात भर मारा पीटा भी गया था.

दो दिन पहले बेटा और अब बाप :

अभी दो दिन पहले ही अतीक के बेटे का झाँसी में एनकाउंटर किया गया था, और आज उसका अंतिम संस्कार भी किया गया जिसमें अतीक को जाने की मंजूरी नहीं दी गयी थी ऐसे में अतीक को गोली लगना सबसे बड़ा सवाल है ?

आखिर क्या है एनकाउंटर कनेक्शन :

अगर बात करें यूपी की सरकार की तो पहले भी एक बार यूपी सरकार द्वारा विकास दुबे का एनकाउंटर किया जा चूका है और इसी बीच जब अतीक को साबरमती जेल से अतीक को सुनवाई के लिए प्रयागराज लाया जा रहा था उस वक्त सभी के मन में बस यही हलचल थी की कहीं वो वेन ना पलट जाये पर जैसे ही अतीक की गाड़ी प्रयागराज पहुंची वहां उन्होंने कोर्ट के समक्ष जान को खतरा बताया था और उसी बीच २ दिन पहले बेटे का एनकाउंटर और अतीक और उसके भाई की हत्या सबसे बड़ा सवाल है ?

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात

read more: Atiq Ahmed killed: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हुई हत्या

राजनेताओं ने दी जमकर प्रतिक्रिया:

इस मामले के बाद सभी राजनेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया भी देना शुरू कर दिया है जिसमें सांसद और AIMIM मुख्य असदुद्दीन ओवैसी ने दोनों की इस प्रकार खुली हत्या को लेकर बीजेपी सरकार पर वार किया.उन्होंने कहा की जब दोनों भाई पुलिस हिरासत में थे तो दोनों की हत्या को क्या नाम दिया जाये?

पुलिस की नाकामी या सोची समझी साजिश?

वहीँ अखिलेश यादव ने सीधा-सीधा पुलिस व्यवस्था पर दोष जड़ दिया.

अब ऐसे में सवाल यह उठता है की क्या यह यूपी की एनकाउंटर परंपरा है या पुलिस की नाकामी ?

या फिर यह प्रयागराज है या जंगलराज??

पूजा कांजानी ने बैचलर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन की पढाई कम्पलीट करने के बाद साल 2019 में उन्होंने डिजिटल मीडिया से अपने करियर की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने एक बड़े मीडिया हाउस में बतौर टीवी ऐंकर भी कार्य किया है। इन 3 वर्षों के करियर में ऑटो-गैजेट्स, लाइफस्टाइल, धार्मिक, फीचर्स तथा राजनीति पर न्यूज़ आर्टिकल लेख लिख चुकी हैं। जनवरी 2023 से बतौर कंटेंट राइटर के तौर पे समाचार नगरी में कार्यरत है.