कई महिलाएं अपने बालों को खूबसूरत और स्टाइलिश बनाए रखने के लिए बाजार में तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इसमें मौजूद केमिकल (बालों में केमिकल) बालों में रह जाते हैं और इससे बाल रूखे और बेजान दिखने लगते हैं। बालों का रंग उतर जाता है और स्कैल्प में भी खुजली होने लगती है। लोग सोचते हैं कि शैम्पू का इस्तेमाल करना ऐसा करने से बालों से केमिकल निकल जाते हैं, लेकिन यह सच नहीं है। बालों से इस जिद्दी पदार्थ को निकालने के लिए अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। यहां हम बात कर रहे हैं हेयर डिटॉक्स की। आइए जानते हैं हेयर मास्क लगाकर बालों को कैसे डिटॉक्स करें।

दही और नींबू का मास्क: डैंड्रफ भी सुस्त बालों का एक कारण है और इसे हटाना आसान नहीं है। दही और नींबू के हेयर मास्क की मदद से आप कुछ ही दिनों में डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में दही लें और उसमें दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और इसे अपनी उंगलियों से स्कैल्प पर लगाएं और इससे बालों में भी मसाज करें। कुछ देर बाद बालों को माइल्ड शैंपू और कंडीशनर से धो लें

मुल्तानी मुदी से बालों की देखभाल: मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल चेहरे के साथ-साथ बालों की भी देखभाल के लिए किया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी में ऐसे गुण होते हैं जो बालों से केमिकल्स को आसानी से हटा देते हैं और उन्हें अच्छी तरह से डिटॉक्स कर देते हैं। मुल्तानी मिट्टी सिर की त्वचा को साफ करती है और सिर को ठंडक पहुंचाती है। मुल्तानी मिट्टी को भिगोते समय सेब का सिरका भी डालना चाहिए। इस मिश्रण को रात भर भिगोकर बालों में लगाएं और आधे घंटे बाद बालों को गर्म पानी से धो लें

ये भी पढ़ें:मोदी सरकार की बेहतरीन Pension Scheme, हर महीने खाते में आएगें इतने हजार रुपये, फटाफट करे आवेदन

अगर आप लंबे और घने बाल चाहती हैं तो कोको पाउडर हेयर मास्क ट्राई करें। कोको पाउडर स्कैल्प की सफाई के लिए भी कारगर माना जाता है। बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए आप इसमें दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक कटोरी में थोड़ा सा कोको पाउडर लें और उसमें 5 से 6 चम्मच दूध डालें। इस डिटॉक्स मास्क को ब्रश की मदद से स्कैल्प पर लगाएं और सैंड करें। थोड़ी देर बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें और कंडीशनर लगाना न भूलें

Latest posts:-