पुर्तिका अरोड़ा, नई दिल्ली: Happy Birthday Siddharth आज बॉलीवुड के स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) का 37वां जन्मदिन हैं। इनके जन्मदिन पर सेलेबस् और फैंस ने भी इनको जन्मदिन कि बहुत बधाईयाँ दी। ये जन्मदिन सिद्धार्थ के लिए बहुत याद रहने वाला हैं क्योंकि इस बार उनके उनकी गर्लफ्रैंड ने भी बर्थडे विश करा हैं। कियारा (Kiara Advani) ने पोस्ट शेयर की और उसमें उन्होंने सिद्धार्थ के लिए काफी प्यारी-प्यारी बातें लिखी हैं जिसे देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया हैं।ये पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं।
कियारा कि इंस्टाग्राम पोस्ट
इस पोस्ट में कियारा ने अपनी शेरशाह फिल्म कि फोटो पोस्ट करी हैं। जिसमें वो उनकि गोद में बैठी दिखाई दे रही हैं। फोटो के साथ कैप्शन लिखा-Happy Happy Birthday Dearest One. इन्होंने सिद्धार्थ को भी टैग किया है। इस कैप्शन के साथ कियारा ने एक हार्ट वाला ईमोजी भी लगाया हैं।
https://www.instagram.com/stories/kiaraaliaadvani/2752457410181109251/
Happy Birthday Siddharth कियारा सिद्धार्थ को अपनी जिंदगी का सबसे स्पेशल इंसान मानती हैं। वैसे आप सबने ये तो नोटिस किया होगा कि कियारा- सिद्धार्थ अपने रीलेशनशीप को लेकर कभी किसी के भी सामने बात नहीं करते। वैसे तो ये दोनों जब भी बाहर घुमने जाते ये मीडिया कि नजरों में आ ही जाते हैं। हाल ही में ये कपल नए साल पर एयरपॉर्ट पर स्पोट हुए था। जब ये दोनों ‘शेरशाह’ फिल्म के प्रमोशन के लिए तब इनसे ये भी पुछा गया था कि आप फिल्म इंडस्ट्री में अपने सबसे ज्यादा क्लोज किसको मानती है। तब उन्होंने सिद्धार्थ मलहोत्रा का नाम लिया था।
ये दोनों फिल्मों मे ज्यादा साथ नजर नही आए। हाल ही में ये दोनों शेरशाह में ही नजर आए थे। अभी ये दोनों एक और फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं जिसका नाम ‘मिशन मजनु’ हैं। कियारा कि भी दो फिल्में और आ रही हैं। उनका नाम ‘भुल भुलैया 2’ और ‘जुग जुग जियो’ हैं।
- Petrol-Diesel Price: केंद्र ने घटाए पेट्रोल डीजल के दाम, सब्सिडी पर भी किया बड़ा ऐलान
- LaLiga: महान डिफेंडर मार्सेलो ने खेला अपना आखरी मैच
- Constipation Remedies: कब्ज से हैं परेशान तो ना खाएं ये चीज़ें बढ़ सकती है समस्या
- Weight Loss Tips: स्वाद के साथ घटाना चाहते हैं वजन; तो छाछ में मिक्स करें ये चीज
- Dry Fruits Tips: इसलिए खाने से पहले भिगोने चाहिए ड्राई फ्रूट्स; होते हैं ये फायदे