Pawan Singh– Kajal Raghwani Hot Romantic Video: भोजपुरी के सुपरस्टार और हिट मशीन कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी को भोजपुरी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। भोजपुरी इंडस्ट्री में काजल राघवानी ज्यादातर फिल्में खेसारी लाल यादव के साथ ही किया करती हैं, लेकिन दुसरे नंबर पर पवन सिंह के साथ करती है। बता दें कि दोनों ने एक साथ मिलकर लोगों का खूब मनोरंजन किया है और इंडस्टी को कई हिट पर हिट फिल्में भी दी हैं। हालांकि, अब काजल राघवानी औरपवन सिंह उतने साथ नजर नहीं आते हैं लेकिन, इनके गाने अभी भी कहीं न कहीं सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहे होते हैं।
बता दें, इन जोड़ी का एक पुराना गाना ‘सॉरी सॉरी (Sorry Sorry)’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में काजल राघवानी और पवन सिंह का एक बोल्ड केमेस्ट्री देखने को मिला है। दोनों दिन के उजाले में जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने के वीडियो में काजल राघवानी और पवन सिंह अपने गाने में खुब कमर मटकाते दिख रहे होते हैं।
Pawan Singh Hit Song: हालांकि, गाने में काजल राघवानी बेहद ही बोल्ड और हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। गाने में पवन सिंह एक्ट्रेस काजल राघवानी को लिप किस करते हुए दिख रहे हैं। गाने को देखने के बाद इनके फैंस भी मदहोश हुए जा रहे हैं। वहीं, इस गाने को सिर्फ पवन सिंह ने गाया है, जबकि गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखा है और गाने का म्यूजिक Madhukar Anand ने दिया है।
यह गाना फिल्म BHOJPURIYA RAJA का है। इस फिल्म को काजल राघवानी और पवन सिंह पर फिल्माया गया है। गाने को अबतक यूट्यूब पर 71,411,495 से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं, गाने ‘सॉरी सॉरी (Sorry Sorry)’ को Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।