VIDEO: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डांस वीडियो से भरे पड़े हैं। देखा जाए तो अब हरियाणवी गानों व भोजपुरी गानों पर लड़कियां ज्यादा डांस करती दिखती हैं, लेकिन अब बॉलीवुड स्टार सलमान खान के गाने पर डांस करती एक खूबसूरत लड़की के इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को 90 के दशक के दौर में पहुंचा दिया है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वायरल वीडियो में, लड़की को सलमान खान और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म दुल्हन हम ले जाएंगे के ‘प्यार दिलों का मेला है’ पर अपने हॉट और सेक्सी डांस मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है। इस गाने को प्रतिष्ठित गायक अलका याग्निक और सोनू निगम ने गाया था।
हॉटनेस को देख पागल होते लोग
लड़की सफेद ड्रेस में जलवे बिखेर रही है और नेटिजन्स उसकी हॉटनेस को देख पागल हो रहे हैं। वीडियो को आकृति अग्रवाल नाम की एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए आकृति ने लिखा, ‘मौसम बेईमान हुआ आज पहली बार।’ ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद से, वीडियो को 289K बार देखा जा चुका है और उनके प्रशंसकों ने हजारों में कमेंट भी किए हैं।
ये भी पढ़े: Shaadi Ka Video: शादी की रस्मों के दौरान नशे में धुत दूल्हा सो गया…जानिए फिर क्या हुआ
एक यूजर ने लिखा, ‘फॉलिंग इन लव विद यू।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही खूबसूरत अंदाज और खूबसूरत आपका चेहरा। चांद है सुंदर।’
देख-देखकर मन नहीं भरता
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कितने बार वीडियो देखा, सोचा की मन भर जाए, लेकिन नहीं मानता मन।’ एक और यूजर लिखता है, ‘लव यू, आप बहुत क्यूट हो।’ हालांकि, कुछ उपयोगकर्ता उसके स्किन शो से बहुत खुश नहीं थे और कमेंट करते हुए उसे ट्रोल किया। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘कपड़े उतारने से फॉलोअर्स बढ़ेंगे, इज्जत नहीं।’ बता दें कि इन दिनों लड़कियों व भाभियों के वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। वह डांस को अच्छा करती ही हैं, बल्कि अपने पहनावे से भी लोगों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ती।
LATEST POSTS:–
- Sapna Choudhary ने गैंगस्टर बेबी लुक में हिलाई कमर, लटके-झटकें देख उड़ जायेंगे होश
- Nirhua और Amrapali के बीच रोमांटिक नोंक-झोंक से लोग हुए दीवाने, बरसाने लगे प्यार
- 200MP कैमरे वाले सस्ते Infinix स्मार्टफोन को देख लड़कियां बोली, क्या बवाल चीज़ है!
- Special Note: अगर आपके पास हैं 50 रुपये के ये स्पेशल नोट, तो बन सकते हैं करोड़पति
- Video: खेसारी लाल यादव ने रानी चटर्जी को गलत जगह पर चुम लिया, फिर हो गया यह