बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है! बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) जितने के बाद तेजस्वी प्रकाश की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा बढ़ गयी है, फैन्स आए दिन तेजस्वी प्रकाश को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं साथ ही फैन्स तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi prakash) और करण कुंन्द्रा (karan Kundra) की जोड़ी को भी बहुत पसंद करते हैं! तेजस्वी भी अपने फैन्स से बहुत प्यार करती हैं लेकिन तेजस्वी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा सवाल पूछ लिया है जिससे उनके फैन्स भी हैरान हैं कि आखिर तेजस्वी को क्या हुआ!

तेजस्वी ने पूछा ये सवाल –

आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में अपना एक फोटोशूट (Photoshoot) करवाया था, जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की थी! उस पोस्ट के कैप्शन में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi prakash) ने लिखा कि “आप होते कौन हैं जज करने वाले” ये कैप्शन देखकर फैन्स को लग रहा है कि तेजस्वी को किसी ने किसी बात के लिए जज किया है, जिसके वजह से उन्होंने ये कैप्शन दिया!

ये भी पढ़े: Indian Idol :  इंडियन आइडल शो है ‘scripted’, एक्स होस्ट ने किया खुलासा!

करण तेजस्वी की जोड़ी है बेहद पॉपुलर –

करण और तेजस्वी के इंडिविजुअल फैन्स तो हैं ही लेकिन इन दोनों कि जोड़ी के फैन्स बहुत क्रेजी हैं! इन दोनों को फैन्स तेजरन (Tejran) के नाम से बुलाते हैं! आपको बता दें आए दिन इन दोनों की जोड़ी के हैस्टैगस सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर ट्रेंडिंग होते रहते हैं! जानकारी के लिए बता दें कि करण तेजस्वी के प्यार की शुरुआत बिग बॉस के घर से हुई थी! बिग बॉस 15 (Bigg Boss15) के घर में इन दोनों ने अपने प्यार को कॉनफेस किया था! तब से ही इनके नाम को जोड़कर तेजरन (Tejran) कर दिया गया! फैन्स भी इनकी जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं!!

नागिन 6 में दिख रही हैं तेजस्वी –

आपको बता दें बिग बॉस के घर से निकलते ही तेजस्वी ने नागिन 6 कि शूटिंग स्टार्ट कर दी थी! एकता कपूर ने बिग बॉस के घर में ही तेजस्वी प्रकाश को नागिन के रोल के लिए कास्ट कर लिया था! तब से तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 कर रही हैं, वही ये नागिन का पहला सीजन है जो इतना लम्बे समय तक चल रहा है, नागिन 6 को ऑन एयर (on air) होते हुए लगभग एक साल से ज्यादा हो गया है!

LATEST POSTS:-

सुप्रिया राज को मीडिया छेत्र में लगभग दो सालो का अनुभव है। सुप्रिया दैनिक भास्कर में बतौर एंटरटेनमेंट न्यूज़ कंटेंट राइटर के रूप में काम किया है, उसके बाद कई सारे मीडिया हाउस में फ्रीलान्स भी किया...