बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले बस आने ही वाला है, इस शो को बॉलीवुड स्टार सलमान खान सालों से होस्ट करते आ रहे हैं, वीकेंड का वार के एपिसोड में जब सलमान खान आते हैं तो दर्शक इस रियलिटी शो को देखने का लुत्फ उठाते हैं। हालांकि, सलमान खान आने वाले दिनों में ‘बिग बॉस 16’ को होस्ट करते नजर नहीं आएंगे। सलमान खान की जगह डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान और फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट के तौर पर नजर आएंगे। फराह और करण एपिसोड साझा करेंगे अब आप सोच रहे होंगे कि सलमान शुरू से ही इस सीजन को होस्ट करते आ रहे हैं, फिर फिनाले से पहले ही पीछे क्यों हट गए?
हमारे सहयोगी ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस 16‘ के निर्माताओं ने सलमान खान के साथ जनवरी के मध्य तक ही एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। क्योंकि शो को मिड जनवरी तक खत्म होना था। लेकिन अब मेकर्स ने इस सीजन को पहले की तरह ही आगे बढ़ाने का फैसला किया है। जब ‘बिग बॉस 16’ शुरू हुआ था तो इसकी ज्यादा चर्चा नहीं थी और टीआरपी भी ज्यादा नहीं थी। लेकिन पिछले कुछ शो की चर्चा काफी दिनों से चल रही है और इसीलिए मेकर्स ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया है, सलमान खान को उम्मीद थी कि हर बार की तरह इस बार भी ‘बिग बॉस’ का सीजन आगे बढ़ाया जाएगा, जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्हें आश्चर्य नहीं हुआ। लेकिन इस बार हालात कुछ ऐसे हैं कि सलमान का शेड्यूल पैक हो गया है।
ये भी पढ़ें:Tata Harrier और safari पर बंपर ऑफर लेकर निकली टाटा मोटर्स! 1.2 लाख रुपये का डिस्काउंट…
उन्होंने अन्य परियोजनाओं के लिए मध्य जनवरी के बाद अन्य तिथियां आवंटित की थीं। इसलिए उन्होंने शो के मेकर्स से कहा कि वो आने वाले एपिसोड्स की शूटिंग नहीं कर पाएंगे हालांकि, सलमान खान ने शो के निर्माताओं से वादा किया है कि वह ग्रैंड फिनाले एपिसोड के लिए आएंगे। ऐसे में शो के मेकर्स को राहत मिली है। सलमान की गैरमौजूदगी में फराह खान और करण जौहर शो को होस्ट करेंगे। बता दें कि करण जौहर इससे पहले शो के कुछ एपिसोड्स को होस्ट कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी’ को भी होस्ट किया।
Latest posts:-
- Nirhua और Amrapali के बीच रोमांटिक नोंक-झोंक से लोग हुए दीवाने, बरसाने लगे प्यार
- 200MP कैमरे वाले सस्ते Infinix स्मार्टफोन को देख लड़कियां बोली, क्या बवाल चीज़ है!
- Special Note: अगर आपके पास हैं 50 रुपये के ये स्पेशल नोट, तो बन सकते हैं करोड़पति
- Video: खेसारी लाल यादव ने रानी चटर्जी को गलत जगह पर चुम लिया, फिर हो गया यह
- इतना बड़ा ऑफर! 30,000 से भी कम में बिक रहा Split AC, 12,000 तक की मस्त बचत
- Honor 70 Lite 5G स्मार्टफोन 50 MP कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, दाम व फीचर्स…
- PM Kisan वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब किसानों के खाते में एक साथ आएगी!
- iPhone को झटका देने आया Redmi का ऐसा स्मार्टफोन, कैमरा क्वॉलिटी और फीचर्स को देख दिल…
- Khesari lal yadav ने Rani chaterjee को किया जमकर किस, दर्शकों के तन-बदन में लगी आग
- Toyota Hyryder के साथ भारत में हुआ कंपनी का स्वागत! मारुती सुजुकी के सामने…