Parineeti-Raghav Engagement Date: परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) इन दिनों सुर्खियों में छाये हुए हैं, आए दिन ये कपल एक साथ स्पॉट होता रहता है! जब पहली बार ये दोनों साथ स्पॉट हुए थे तब से ही इनके डेटिंग की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. अब बात इतनी आगे पहुँच गयी हैं कि परिणीति और राघव चड्डा की इंगेजमेंट डेट (Engagement Date) भी सामने आ गयी है!

इस दिन होगी सगाई –

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की सगाई की तारीख सामने आ गयी है. आपको बता दें कि हाल ही में परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra) को मनीष मल्होत्रा के घर के पास स्पॉट किया गया था, ऐसे में इनकी शादी की खबरों पर अपने आप मोहर लग जाती है. वही अगर बात करें इनकी इंगेजमेंट डेट की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीती चोपड़ा और राघव चड्डा इसी आने वाले हफ्ते में यानि 10 अप्रैल (10 April) को सगाई कर सकते हैं! वहीं सगाई दिल्ली में एक इंटीमेट रिंग सेरेमनी में होगी! सगाई में केवल क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ही होंगे!

ये भी पढ़े: Sem Ki Phali Recipe: ऐसे बनाएं ढाबा स्टाइल मसालेदार सेम आलू , खाने के बाद कहोगें…

ये सेलेब्स दें चुके हैं परिणीति और राघव चड्ढा को बधाई –

आपको बता दें वैसे तो ना ही राघव चड्ढा ने और ना ही परिणीति चोपड़ा ने अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिसियल बयान दिया है लेकिन इनके कुछ करीबी दोस्तों ने इनके रिश्ते पर मोहर लगाई है! परिणीति चोपड़ा के दोस्त और सिंगर एक्टर हारडी संधू (Hardy Sandhu) ने इस कपल को सोशल मीडिया पर बधाई दी है, हारडी संधू ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के एक नेता ने भी परिणीति और राघव चड्ढा को बधाई दी हैं.

एयरपोर्ट पर किया गया एक्ट्रेस को स्पॉट –

आपको बता दें हाल ही में परिनीति चोपड़ा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, इस दौरान पैपराजी ने ज़ब परिनीति से पूछा कि वो कहाँ जा रही हैं, तो एक्ट्रेस ने शरमाते हुए जवाब दिया कि वो लंदन जा रही हैं, इतना ही नहीं सबूत के तौर पर परिनीति ने अपना बोर्डिंग पास दिखाने की भी बात कही!

LATEST POSTS:-

सुप्रिया राज को मीडिया छेत्र में लगभग दो सालो का अनुभव है। सुप्रिया दैनिक भास्कर में बतौर एंटरटेनमेंट न्यूज़ कंटेंट राइटर के रूप में काम किया है, उसके बाद कई सारे मीडिया हाउस में फ्रीलान्स भी किया...