भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) में कई एक्टर्स की जोड़ी और कैमेस्टरी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है, चाहे वो रानी और खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) की जोड़ी हो या फिर रवि किसन (Ravi Kisan) और रानी चट्टेर्जी (Rani chatterjee) की जोड़ी हो. हर जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. ऐसी ही एक सुपरहिट जोड़ी है निरहुआ और अमरपाली की.

अमरपाली और निरहुआ की जोड़ी और कैमेस्टरी खूब धूम मचाती है, आपको बता दें इन दिनों ने न जाने कितनी फिल्मो में कितने गानो में साथ काम किया है, लेकिन हर बार दर्शक इन्हे पहले से ज्यादा प्यार देते हैं. हाल ही में निरहुआ और अमरपाली का एक और गाना तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर मिलियनस ऑफ़ व्यूस आ रहे है और सिलसिला बढ़ता ही चला जा रहा है.

READ MORE: Bharava Karela Recipe: नहीं लगेंगे करेले कड़वे जब ऐसे बनाओगे सब्जी…

आपको बता दें अमरपाली और निरहुआ का गाना ‘साढ़े तीन बजे मुन्नी ‘ यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. दोनों एक्टर्स की कैमेस्टरी व्यूर्स को खूब पसंद आ रही है. इस गाने में अमरपाली बेहद ही हॉट लग रही है और साथ वीडियो में जमकर रोमांस भी दिखाया गया है. जहा अमरपाली साड़ी में बेहद ही खूबसूरत और हॉट लग रही हैं वही निरहुआ ने भी धोती पहनी है और इनका डांस और रोमांस दर्शकों का मन खूब भा रहा है.

जानकारी के लिए बता दें ये गाना (साढ़े तीन भजे मुन्नी ) enter10 Rangeela नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और ये गाना फ़िल्म Gabaroo का है. बता दें अमरपाली और निरहुआ जब भी साथ आते है तब तब इनकी जोड़ी तहलका मचा देती है. लोगों को इनके रोमांस करने का अंदाज़ बेहद पसंद आता है.

अमरपाली और निरहुआ की जोड़ी ऐसे ही सुपरहिट नहीं है. ऑन स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ़ स्क्रीन भी इनकी कैमेस्टरी कुछ काम नहीं है. आपको बता दें भोजपुरी इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) और अमरपाली दुबे (Amarpali Dubey) के प्यार की चर्चा बेहद आम है. अक्सर इन दोनों की डेटिंग की खबरें भी सामने आती रहती हैं. लेकिन आज तक दोनों ने इन खबरों पर चुप्पी साध रखी है.

LATEST POSTS:

पूजा कांजानी ने बैचलर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन की पढाई कम्पलीट करने के बाद साल 2019 में उन्होंने डिजिटल मीडिया से अपने करियर की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने एक बड़े मीडिया हाउस में बतौर टीवी ऐंकर भी कार्य...