भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry ) में बहुत सारी जोड़ी ऐसी हैं जिन्हे दर्शकों का खूब प्यार मिलता है और जब भी इनकी जोड़ी स्क्रीन्स पर आती है तब तब धूम मचाती है. ऐसी ही एक जोड़ी रही है मोनालिसा (Monalisa) और पवन सिंह (Pawan singh) की. पवन सिंह और मोनालिसा की जोड़ी ने धूम मचाई हुई है. पवन सिंह और मोनालिसा के इंडिविजुअल फैन फोल्लोविंग की बात करैं तो इन दोनों की पॉपुलैरिटी किसी सुपरस्टारस से काम नहीं है. अगर बात करें पवन सिंह की तो आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं है, पवन जिस भी एक्ट्रेस केसाथ काम करते है वो एक्ट्रेस हिट हो जाती है.

वही अगर बात करें मोनालिसा की तो मोनालिसा ने ना सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में बल्कि टीवी इंडस्ट्री (Tv industry) में भी खूब नाम कमाया है. मोनालिसा और पवन की जोड़ी भोजपुरी में सुपर हिट है. इनके सांग्स पर मिंटो में लाखो व्यूस आ जाते हैं. ऐसा ही एक गाना इन दोनों का इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है. गाने में मोनालिसा और पवन सिंह की कैमेस्टरी खूब निखर के बाहर आ रही है. जो गाना इन दिनों ट्रेंड कर रहा है उसका नाम है ‘मुआई दिहाला राजाजी’.

RMONALISA ने शोर्ट स्कर्ट में मचाया धमाल, बच्चे हो या बूढ़े सब हुए दीवाने

इस गाने में पवन सिंह और मोनालिसा एक दूसरे में डूबे हुए नजर आ रहे है, मोनालिसा लाल रंग की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही है. पवन सिंह और मोनालिसा ब्लैंकेट के अंदर जमकर रोमांस कर रहे है. गाने में पवन सिंह और मोनालिसा की कैमेस्टरी ने सारी हदे पार कर दी हैं. लोग भी इस गाने को खूब प्यार दें रहे है.

आपको बता दें जहाँ पवन सिंह भोजपुरी cinema में तहलका मचाए हुए है वही मोनालिसा ने इंडियन टीवी इंडस्ट्री को बेकाबू किया हुआ है. जी हाँ मोनालिसा इन दिनों टेलीविज़न शो बेकाबू में नज़र आ रही है. ये टीवी शो एकता कपूर ने प्रोडूस किया है वही इस शो के अलावा मोनालिसा कई बड़े शोज जैसे नजर (Najar), नज़र 2 (Najar2), नमक इश्क का (Namak Ishq Ka)जैसे शोज का भी हिस्सा रही हैं.

LATEST POSTS:

पूजा कांजानी ने बैचलर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन की पढाई कम्पलीट करने के बाद साल 2019 में उन्होंने डिजिटल मीडिया से अपने करियर की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने एक बड़े मीडिया हाउस में बतौर टीवी ऐंकर भी कार्य...