इंडियन आइडल (Indian Idol) कई सालो से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है! आज भी इंडियन आइडल व्यूर्स के बीच काफ़ी पॉपुलर है! इसका लास्ट सीजन विशाल दादलानी (Vishal dadlani), हिमेश रेशमाईया (Himesh Reshmaiya) और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने जज किया था! आपको बता दें इंडियन आइडल सीजन 13 का फाइनल अभी हाल ही में हुआ है, इस सीजन के विनर अयोध्या के ऋषि सिंह थे! लेकिन अब एक बार फिर ये रियलिटी शो विवादों में घिर चूका है! इस शो कि एक्स होस्ट ने शो पर सवाल उठाए है और इसे स्क्रिपटेड बताया है!

एक्स होस्ट ने  बताया शो को स्क्रिप्टेड –

इंडियन आइडल कई बार विवादों में घिर चूका है, ऐसा ही कुछ  फिर एक बार हुआ है! दरअसल शो की एक्स होस्ट मिनी माथुर(Mini Mathur)  ने शो पर स्क्रिप्डटेड  होने के इल्जाम लगाए है, आपको बता दें कि Cyrus broacha के  ब्रॉडकास्ट में इंटरव्यू देते हुए मिनी माथुर ने इस पर खुलासा किया था! मिनी माथुर का कहना था कि पहले इंडियन आइडल बहुत अच्छा हुआ करता था, उन्हें भी शो होस्ट करने में बेहद मजा आता था और उनका शो के कॉन्टेस्टेंट्स के साथ भी बहुत अच्छा बॉन्ड था लेकिन उन्हें परेशानी शुरू हुई तब जब ये शो स्क्रिप्टेड होने लगा!

ये भी पढ़े: एक बार गया तो फिर नहीं आएगा ऐसा ऑफर! Realme C55 पर पूरे 11,300 रुपये का डिस्काउंट…

 उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि बहुत सारे मोमेंट्स ऐसे होते थे जो बहुत इमोशनल होते थे लेकिन उन्हें भी स्क्रिप्टेड बना दिया गया! मिनी माथुर ने बताया अगर किसी कांटेस्टेंट का कोई रिलेटिव मिलने आये तो उन्हें पहले से पता होता था लेकिन उन्हें ऐसा रियेक्ट करना होता था कि जैसे उन्हें पता ही ना हो! मिनी माथुर का कहना है ऐसा सिर्फ इंडियन आइडल के साथ ही नहीं है बल्कि और भी रियलिटी शो है जो स्क्रिप्टेड है और उनमे रियलिटी जैसा कुछ नहीं है!

कई बार घिर चूका है विवादों में इंडियन आइडल –

ये कोई पहली बार नहीं है ज़ब किसी ने इंडियन आइडल पर सवाल उठाये हो, इससे पहले भी कई बार इंडियन आइडल पर सवाल उठ चुके हैं, और ये शो विवादों में घिर चूका है! आपको बता दें इसी सीजन में एक यूट्यूब सिंगर भी आये थे जो काफी फेमस थे और आज की बात करे तो आज वो सिंगर इंडियन आइडल 13 के कई कांटेस्टेंटस से कई ज्यादा पॉपुलर है।

ये भी पढ़े: Lal kitab totke: लाल किताब के यह टोटके घर में नहीं होने देंगे कलह, सास-बहू के झगड़ो की होगी छुट्टी

हम जिस सिंगर की बात कर रहे हैं उनका नाम है रितो रिबा! रितो रिबा यूट्यूब के फेमस सिंगर है और वो इंडियन आइडल के मंच पर प्रतियोगी के तौर पहुंचे आउट उन्होंने जजेस को भी बहुत इम्प्रेस किआ लेकिन इन सब के बावजूद रितो को टॉप 12 में सेलेक्ट नहीं किया गया, जिस पर फैन्स ने शो को बॉयकॉट करने की  मांग  की थी! ऐसा ही कुछ हुआ था तब ज़ब शो में आये एक गेस्ट ने शो पर इल्जाम लगाया था कि  उन्हें जबरदस्ती शो के प्रतियोगियो की तारीफे करनी पड़ती है! इन सब के बाद एक बार फिर सवाल उठाये गए है!

LATEST POSTS:-

सुप्रिया राज को मीडिया छेत्र में लगभग दो सालो का अनुभव है। सुप्रिया दैनिक भास्कर में बतौर एंटरटेनमेंट न्यूज़ कंटेंट राइटर के रूप में काम किया है, उसके बाद कई सारे मीडिया हाउस में फ्रीलान्स भी किया...